रांची. राज्य के वैसे सरकारी विद्यालय, जहां एक परिसर में प्राथमिक व उच्च विद्यालय संचालित है, इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है. शिक्षा परियोजना द्वारा जिलों को भेजे पत्र में एक परिसर में प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय व प्लस टू विद्यालय होने की स्थिति की जानकारी देने को कहा गया है. बताया है कि इन्हें अलग-अलग इकाई के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को प्रयोगशाला, पुस्तकालय, आइसीटी लैब का उपयोग करने में परेशानी हो रही है. विद्यालय में कमरा उपलब्ध होने के बाद भी बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही है. पत्र में कहा गया है परिसर स्थित एक विद्यालय में शिक्षक होने के बाद भी दूसरे विद्यालय में शिक्षक की कमी के कारण पठन-पाठन बाधित हो रहा है. ऐसे में इन विद्यालयों को एक साथ कक्षा एक से 10वीं तक या कक्षा एक से 12वीं तक संचालित किया जा सकता है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को इस संबंध में 14 जुलाई तक रिपोर्ट देने को कहा गया है.
झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में फिटर सह प्लांट मेंटेनेंस कोर्स शुरू
रांची ़ झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम, रांची में राइजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉरमेंस (रैंप) योजना द्वारा प्रायोजित फिटर सह प्लांट मेंटेनेंस कोर्स की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशक जिडोको सह चीफ को-ऑर्डिनेटिंग ऑफिसर (रैंप) वरुण रंजन उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार और बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम के प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता ने टूल रूम द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि टूल रूम सेतु की तरह काम करता है. यह नि:शुल्क आवासीय कोर्स छह महीने का होगा, जिसमें कुल 25 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. प्रतिभागियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. इस कोर्स का उद्देश्य युवाओं को फिटर और प्लांट मेंटेनेंस के क्षेत्र में दक्ष बनाना है, ताकि वे राज्य और देश की औद्योगिक प्रगति में प्रभावी योगदान दे सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है