रांची. राजधानी में ब्लिंकिट से जुड़े डिलीवरी ब्वॉय बारियातू जोड़ा तालाब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय नीरज कुमार (पिता स्व सुजीत कुमार) की मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इससे आक्रोशित सैकड़ों राइडर्स ने बुधवार को कंपनी के रवैये को लेकर प्रदर्शन किया. दिनभर कई इलाकों में कंपनी की सेवाएं बाधित रही. साथी की मौत से आक्रोशित राइडर्स ने बरियातू स्थित ब्लिंकिट के वेयरहाउस सहित मोरहाबादी, लालपुर, हरमू रोड, रातू रोड के सभी वेयरहाउस बंद करा दिया. भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में राइडर्स देर तक वेयरहाउस के सामने जमा रहे. मौके पर मौजूद एक राइडर ने कंपनी के सौरभ राय पर नीरज कुमार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. बरियातू थाने में एक्सीडेंट की शिकायत को एफआइआर में नहीं बदलने को लेकर भी राइडर्स नाराज थे. एक राइडर ने बताया कि एक महीना पहले नीरज की आइडी कंपनी ने होल्ड कर दी थी. उसे खुलवाने के लिये वह देर रात तक इंतजार करता रहा. काम नहीं होने पर वह देर रात घर लौट रहा था. इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया. बुधवार को उसकी मौत हो गयी. नीरज के पिता पहले ही गुजर चुके हैं. वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था. राइडर्स ने कहा कि हम जान हथेली पर रखकर डिलीवरी करते हैं. इस प्रदर्शन के माध्यम से हम अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. साथ ही मांग की गयी कि नीरज के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए और राइडर्स को सामाजिक सुरक्षा दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है