23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं के लिए सही कौशल व मार्गदर्शन जरूरी : सचिव

श्रम विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में विकासशील देशों की युवा ऊर्जा को उचित व सही तरीके से उपयोग में लाने की जरूरत है.

रांची. श्रम विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में विकासशील देशों की युवा ऊर्जा को उचित व सही तरीके से उपयोग में लाने की जरूरत है. आज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल युग में युवाओं को सही कौशल और उचित मार्गदर्शन नहीं मिले, तो हमारे युवा व हमारा देश नयी तकनीक की दौड़ में पीछे रह जायेंगे. सचिव मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कांके रोड रांची स्थित विश्वेश्वरैया प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. यहां श्रम विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मौके पर झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक-सह-कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि युवाओं को केवल औपचारिक कौशल प्रशिक्षण ही न दें, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास पर ध्यान देने की जरूरत है. सभी हितधारक आपसी समन्वय और जिम्मेदारी में काम करें, तभी हमारे युवाओं और राज्य का भविष्य उज्ज्वल होगा. इस दौरान कौशल प्रदर्शन से जुड़े कई स्टॉल भी लगाये गये थे. प्रधानमंत्री कौशल योजना अंतर्गत नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया. साथ ही कार्यरत लोगों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में विभाग के अपर सचिव सुनील सिंह, श्रमायुक्त रवि रंजन कुमार विक्रम, विशेष सचिव पेयजल राजीव रंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel