24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन का झारखंड को एशिया के सबसे बड़े अत्याधुनिक अस्पताल का तोहफा, यह बैंक देगा 1 हजार करोड़, क्या होगा खास?

RIMS 2 In Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना उनका संकल्प है. उनके सपनों को वे धरातल पर उतार रहे हैं. इसके तहत हर घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी. भाजपा ने झारखंड को बीमार छोड़ा है. वे रांची में एशिया का सबसे बड़ा अत्याधुनिक अस्पताल रिम्स 2 बना रहे हैं. इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से 1000 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी, जबकि शेष राशि राज्य सरकार खर्च करेगी. रिम्स-2 को वैश्विक ऊंचाई मिलेगी.

RIMS 2 In Ranchi: रांची-झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की पहल पर झारखंड को एशिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ‘रिम्स-2’ की सौगात मिलने जा रही है. राजधानी रांची में बनने वाला यह 2600 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल एक साथ सभी मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध कराएगा. यह झारखंड को देश के मेडिकल टूरिज्म हब के रूप में स्थापित करेगा. दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल और पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार उपस्थित थे.

स्वास्थ्य मंत्री ने अमृता हॉस्पिटल का किया था दौरा


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के साथ दिल्ली के फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल का दौरा कर वहां की चिकित्सा, प्रबंधन और शोध क्षमताओं का गहन अध्ययन किया. उसी आधार पर ‘रिम्स-2’ को अमृता मॉडल पर विकसित किया जाएगा. उनके साथ भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे.

ये भी पढ़ें: Lightning Strike: झारखंड में आसमान से बरसी मौत, मां ने तोड़ा दम, 21 साल की बेटी झुलसी, धनरोपनी के दौरान हुआ हादसा

हेमंत के सपनों को धरातल पर उतार रहे हैं-डॉ इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि झारखंड की चिकित्सा व्यवस्था को वैश्विक मंच पर ले जाने वाला परिवर्तनकारी कदम है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह परियोजना तीव्र गति से क्रियान्वित होगी. वे मुख्यमंत्री के सपनों को धरातल पर उतार रहे हैं. जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नहीं हो सका, उसे अब झारखंड में हकीकत बनाया जा रहा है. आने वाले समय में रिम्स-2 पूरे देश के लिए स्वास्थ्य सेवा का नया मानक बनेगा. परियोजना के वित्तीय ढांचे को लेकर अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक से 1000 करोड़ का वित्तीय सहयोग मिलेगा, जबकि शेष राशि राज्य योजना मद से खर्च की जाएगी.

‘रिम्स-2’ की प्रमुख विशेषताएं

-2600 बेड की क्षमता वाला अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
-कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स जैसी सभी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं
-मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग एवं पारामेडिकल संस्थान, डॉक्टर्स क्वार्टर, हॉस्टल, स्टेडियम
-अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर एवं टेलीमेडिसिन यूनिट की भी व्यवस्था
-मरीजों को एक ही परिसर में संपूर्ण उपचार और शिक्षण सुविधाएं

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट से धनबाद सांसद ढुलू महतो को बड़ी राहत, यह जनहित याचिका हो गयी खारिज

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel