23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RIMS ने 65 साल पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत के लिए दोबारा लिखा पत्र, स्वास्थ्य विभाग से की यह मांग

RIMS: रांची स्थित रिम्स की लगभग 65 साल पुरानी बिल्डिंग को मरम्मत की जरूरत है. बिल्डिंग का कई हिस्सा टूट रहा है. इसके जीर्णोद्धार के लिए रिम्स ने दोबारा स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. सूत्रों की माने तो, विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है. लेकिन रिम्स ने कहा कि अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

RIMS: रांची में स्थित रिम्स झारखंड का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. रिम्स की पुरानी बिल्डिंग करीब 65 साल पुरानी हो गयी है, जिससे भवन का प्लास्टर जगह-जगह से टूट कर गिर रहा है. ऐसे में रिम्स प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को दोबारा पत्र लिखकर भवन के जीर्णोद्धार की मांग की है. इसके लिए दोबारा विभाग को रिम्स द्वारा पत्र भेजा गया है. इधर, सूत्रों ने बताया है कि बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव पर विभाग की मंजूरी मिल गयी है. हालांकि, रिम्स का कहना है कि अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

निर्माण के बाद से नहीं हुआ जीर्णोद्धार

बता दें कि पुरानी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार इसके निर्माण के बाद कभी नहीं हुआ है. ऐसे में बिल्डिंग का बाहरी और अंदरूनी हिस्सा टूट रहा है. बिल्डिंग की मरम्मत के लिए रिम्स ने स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव दिया था. इसके आधार पर एजेंसी का चयन भी कर लिया गया था. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग ने चयनित एजेंसी को काम शुरू नहीं करने का निर्देश रिम्स को दिया था. अब जब बिल्डिंग की स्थिति और खराब होने लगी है तो इसकी मंजूरी दी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिम्स ने सरेंडर किये थे 2.40 करोड़

मालूम हो कि इससे पूर्व रिम्स प्रबंधन ने योजना मद में 2.40 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग को सरेंडर कर दिया था. जानकारी के अनुसार, रिम्स द्वारा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के भवन के जीर्णोद्धार करने की योजना बनायी गयी थी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग से इसकी अनुमति नहीं मिल पायी. ऐसे में फंड का पैसा रिम्स के पास पड़ा हुआ था. वहीं, मशीन की खरीदारी भी नहीं हो पायी थी. इस कारण रिम्स प्रबंधन ने विभाग को पूरी राशि वापस लौटा दी है. नये फंड की स्वीकृति होने पर रिम्स को दोबारा से राशि मुहैया करायी जायेगी.

इसे भी पढ़ें

सरायकेला में ओडिशा के कारीगरों ने तैयार किया प्रभु जगन्नाथ का रथ, 27 जून को निकलेगी ऐतिहासिक रथयात्रा

Rain Alert : रांची के कई इलाकों में सुबह से हो रही बारिश, IMD का येलो अलर्ट, सतर्क रहने की दी सलाह

Rath Yatra 2025: हरिभंजा में कल निकलेगी प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, 250 साल पुरानी है परंपरा

झारखंड के 15 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे, खाने-पीने का संकट, सरकार से लगाई मदद की गुहार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel