रांची. रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार ने मंगलवार को अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ सर्जरी विभाग, पेइंग वार्ड और कॉटेज को देखा. इमरजेंसी से पेइंग वार्ड और कॉटेज में स्थानांतरित किये गये मरीजों का हालचाल लिया. उनसे रिम्स में मिल रही सुविधाएं और दवा के विषय में जानकारी ली. इसके बाद निदेशक ने रिम्स क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया. कार्यों की जानकारी ली व भवन को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान प्रो हिरेंद्र बिरुआ, डॉ शैलेश त्रिपाठी, डॉ शिव प्रिये व डॉ अजय कुमार मौजूद थे.
हड़ताली आश्रितों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
रांची. रांची नगर निगम के मृत कर्मियों के आश्रितों की भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. आश्रितों ने बुधवार को आत्मदाह की चेतावनी दी है. कहा कि हमारी मांगों को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है. ऐसा लग रहा है निगम व झारखंड सरकार हमलोगों के मरने के बाद ही कोई निर्णय लेगी. इसलिए हमलोगों ने 12 मार्च को निगम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का निर्णय लिया है. इससे संबंधित पत्र निगम के प्रशासक कार्यालय में भी दिया गया है. मालूम हो कि नगर निगम के मृत कर्मियों के आश्रित अनुकंपा के आधार पर थर्ड ग्रेड व फोर्थ ग्रेड में नौकरी व पारिवारिक पेंशन देने की मांग को लेकर निगम कार्यालय के बाहर पांच मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है