रांची. रिम्स के डेंटल कॉलेज के ऑपरेशन थियेटर का लाभ मरीजों को मिलने लगा है. सामान्य एनेस्थिसिया के माध्यम से डेंटल ऑटो में पहली सर्जरी की गयी है. 24 वर्षीय शैलेश कुमार के टूटे हुए जबड़े को डॉक्टरों ने प्लेट के माध्यम से जोड़ दिया है.
रिम्स के ओरल सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने की युवक के जबड़े की जटिल सर्जरी
यह ऑपरेशन जटिल था, क्योंकि दुर्घटना में जबड़ा काफी क्षतिग्रस्त हो गया था. परिजन इलाज के लिए रिम्स के डेंटल कॉलेज में लाये थे, जहां से युवक को डेंटल कॉलेज के वार्ड में भर्ती किया गया था. यहां पर आवश्यक जांच के बाद उसकी सर्जरी ओरल डेंटल विभाग द्वारा की गयी. वहीं, सर्जरी के बाद युवक को पहले रिकवरी आइसीयू में भर्ती किया गया था. इसके बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सर्जरी करनेवाली टीम में डॉ वीके प्रजापति, डॉ अजय शाही, डॉ ओम प्रकाश, डॉ मनीषा और ऐनिस्थिसिया विभाग से डॉ शिव प्रिये, डॉ पीके तिवारी, डॉ सौरव, डॉ नेहा, डॉ आनंद और डॉ अनुप्रिया आदि का योगदान रहा. बता दें कि डेंटल कॉलेज के ओटी में अब प्रत्येक शनिवार व सोमवार को सर्जरी की तिथि निर्धारित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है