27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स ने बिरहोर नवजात की मौत मामले में जांच के लिए बनायी टीम, एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

RIMS: रिम्स प्रबंधन बिरहोर बच्चे की मौत मामले में गंभीरता से कदम उठ रहा है. इसे लेकर एक तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है. यह पूरे मामले की जांच करेगी. टीम एक हफ्ते के अंदर सभी बिंदुओं पर जांच कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे प्रबंधन को सौंपा जायेगा.

RIMS: रिम्स प्रबंधन ने बिरहोर बच्चे की मौत के मामले को गंभीरता से लिया है. जानकारी के अनुसार, बिरहोर नवजात की मौत की जांच के लिए रिम्स प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम बनायी है. इसमें नियोनेटल के विभागाध्यक्ष, सेंट्रल इमरजेंसी के विभागाध्यक्ष और उपाधीक्षक-2 को शामिल किया गया है. प्रबंधन ने टीम को सभी बिंदुओं पर जांच करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एमजीएम अस्मताल जमशेदपुर से चार दिन के बिरहोर बच्चे को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था. लेकिन यहां इलाज शुरू होने से पहले ही बच्चे की मौत हो गयी. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि इलाज शुरू करने में लापरवाही बरती गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिम्स प्रबंधन ने दी सफाई

हालांकि, रिम्स प्रबंधन ने अपनी सफाई में कहा था कि एमजीएम के डॉक्टरों ने बच्चे को जल्दी रिम्स पहुंचाने को कहा था. लेकिन 108 एंबुलेंस रास्ते में रुकते हुए रिम्स पहुंची. इसके बाद ड्राइवर भर्ती कागज बनाये बिना ही बच्चे को शिशु विभाग के इमरजेंसी ले गया. वहीं, बिना ऑक्सीजन के चौथे तल पर भी पहुंचा दिया. शिशु इमरजेंसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे की जांच शुरू की, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें आज 16 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, हर जिले का रेट यहां जानें

स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया मामला

इधर, स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया था. विभाग संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. मामले पर संयुक्त सचिव ललित मोहन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आदिवासी हितों के प्रति सदैव सजग है. ऐसे समुदायों के साथ किसी भी प्रकार की उपेक्षा सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे में लापरवाही की हर स्तर पर जांच की जाये. साथ ही उसकी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाये.

इसे भी पढ़ें 

Weather Alert: 16 से 19 जून तक झारखंड में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

17 से 19 जून के बीच झारखंड में शुरू होगी मानसून की बारिश, बोले मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद

400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, 19 जून को नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel