रांची. रिम्स के चिकित्सा दल ने शनिवार को सदर अस्पताल रांची का दौरा किया. इस दौरान अस्पताल के ओपीडी और आइपीडी सेवाओं को देखा. खासकर सदर के सफल आयुष्मान मॉडल का अवलोकन किया. रिम्स के इस मेंटर दल में सर्जन डाॅ पंकज बोदरा, मेडिसिन के डाॅ अजीत डुंगडुंग और डाॅ कृष्ण मुरारी, डाॅ मुकेश, डाॅ बेला, डाॅ प्रवीण श्रीवास्तव, डाॅ राहुल प्रसाद, डाॅ अतीमा भारती, कार्डियोलॉजिस्ट डाॅ प्रशांत कुमार सहित अन्य विभाग के वरीय चिकित्सक शामिल थे. दल ने सदर अस्पताल के पैथोलॉजी, मॉड्यूलर ओटी, इमरजेंसी सेवाओं को भी देखा. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि चिकित्सा दल ने सेवाओं को सराहा. कहा कि सदर अस्पताल जैसे जिला अस्पताल से भी रिम्स बहुत कुछ सीख सकता है, जिसका लाभ मरीजों का मिलेगा. विदित हो कि रिम्स, सदर अस्पताल का मेंटर अस्पताल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है