27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स कॉटेज का किराया हुआ दोगुना, अब एक दिन के देने होंगे 500 रुपये, लेकिन सुविधाएं जस की तस

RIMS Ranchi : रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में कॉटेज के प्रतिदिन का किराया 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है, लेकिन कॉटेज में मिलने वाली सुविधाएं जस की तस हैं. केवल कॉटेज में बाहर से रंगाई-पुताई की गयी है, पर आंतरिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं है

RIMS Ranchi : राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में कॉटेज के प्रतिदिन का किराया 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है, लेकिन कॉटेज में मिलने वाली सुविधाएं जस की तस हैं. केवल कॉटेज में बाहर से रंगाई-पुताई की गयी है, पर आंतरिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. बाहरी दीवारों पर भी पीपल और कई तरह के पेड़-पौधे उग आये है. रंगाई-पुताई के दौरान भी इसे नहीं हटाया गया.

रिम्स में कुल 14 कॉटेज

रिम्स में कुल 14 कॉटेज हैं. इसमें ग्राउंड फ्लोर में 7 और प्रथम तल्ला पर 7 कमरे हैं. दो कमरे 13 और 14 नंबर वीआइपी के रूप में पहले से चिह्नित हैं. फिलहाल प्रथम तल्ला के सात कमरे को इमरजेंसी वार्ड के रूप में उपयोग किया जा रहा है. ग्राउंड फ्लोर के 7 कमरों को पेइंग के रूप में आवंटित किया जा रहा है. कॉटेज में कई कमरों के किचन और बाथरूम की स्थिति भी ठीक नहीं है. ऐसे में इसको दुरुस्त कराने की जरूरत है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रिम्स के साथ होगा कॉटेज का भी जीर्णोद्धार

रिम्स पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कॉटेज के कुछ कमरों की स्थिति खराब है, जो संज्ञान में है. रिम्स के जीर्णोद्धार की योजना में कॉटेज भी है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, दीवारों पर पौधों के उगने और उसकी कटाई करने की जिम्मेदारी सफाई कर्मी की है, जो अपना कार्य सही से नहीं कर रहे हैं. इसके लिए दोबारा आदेश दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: झारखंड में मातृ मृत्यु दर हुआ कम, शिशु मृत्यु दर में भी सुधार, कई राज्यों से बेहतर आयी रिपोर्ट

आज वार्षिक पड़हा जतरा समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, कई अन्य मंत्री भी करेंगे शिरकत

रांची नगर निगम दे रहा होल्डिंग टैक्स पर 10% तक की छूट, अंतिम तिथि से पहले पूरा करें ये काम

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel