27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RMC Monsoon Preparation: मॉनसून से पहले रांची नगर निगम अलर्ट, जलजमाव रोकने के लिए होगी नालों की सफाई

RMC Monsoon Preparation: मॉनसून आने से पहले जलजमाव की समस्या को लेकर रांची नगर निगम अलर्ट है. इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को शहर के नालों की सफाई करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही निगम ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

RMC Monsoon Preparation: झारखंड में अब किसी भी समय मॉनसून प्रवेश कर सकता है. ऐसे में राजधानी रांची में बरसात के दौरान गली-मोहल्लों में जलजमाव की समस्या न हो, इसे लेकर नगर निगम सक्रिय हो गया है. जानकारी के अनुसार, मॉनसून के दौरान जल जमाव को रोकने के लिए उप प्रशासक ने जोनल सुपरवाइजरों और सफाई प्रभारी अधिकारियों को नालों की सफाई कराने के सख्त निर्देश दिये हैं. छोटे-बड़े नालों की जेसीबी व मैनुअल सफाई के निर्देश दिये हैं. साथ ही गाद का त्वरित उठाव करने को कहा गया है.

स्लैब हटाकर करें सफाई

इस दौरान सुपरवाइजरों को सख्त हिदायत दी गयी है कि स्लैब हटाकर नाले की सफाई करें. फिर सफाई के बाद स्लैब को यथास्थान पुनः लगाना अनिवार्य है. उप प्रशासक ने स्पष्ट किया कि नाले को खुला छोड़ना दुर्घटना को न्योता देना है, इसलिए सफाई के बाद पहले जैसी स्थिति बहाल की जानी चाहिये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन पर होगी कार्रवाई

मॉनसून को लेकर नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और अभियंत्रण शाखा को निर्देश दिया गया है कि अगर कहीं नाले पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी बाधित हो रही है, तो अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया जाये. नालों को हर हाल में अतिक्रमणमुक्त किया जाना अनिवार्य बताया गया है.

नागरिक करें शिकायत, निगम देगा जवाब

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी इलाके में नालों की सफाई नहीं हुई है. जलजमाव की आशंका है. तो वे तुरंत निगम के हेल्पलाइन नंबर 18005701235 पर शिकायत दर्ज करायें. उप प्रशासक ने कहा कि मॉनसून से पहले सभी जरूरी नालों की सफाई का कार्य हर हाल में पूरा किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Bandh: गुमला में दिख रहा बंद का असर, सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोग, देखें तस्वीरें

Bakrid: बकरीद पर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की होगी निगरानी, पुलिस को दिये ये निर्देश

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद आज, JLKM ने किया समर्थन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel