Road Accident In Ranchi: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार (जेएच 01बीसी2607) स्कूटी (जेएच 01बीवी 5502) सवार और पैदल चल रहे युवकों को टक्कर मारने के बाद पलट गयी. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में सिविल कोर्ट के पेशकार प्रवीर हांसदा (पिता रामदास हांसदा, घाटशिला (स्थायी पता ), वर्तमान पता रांची, विकास केन्द्र), धनबाद के शिक्षक सोम सिन्हा (पिता स्वर्गीय विजय शंकर प्रसाद, कंकड़बाग पटना, ( स्थायी पता ) सिदरौल नामकुम (वर्तमान पता) और कार सवार अर्घ चौधरी (पिता राजा चौधरी, इस्ट जेल रोड, लोअर बाजार) की मौत हो गयी.
ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार हुई अनियंत्रित
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. यह घटना शनिवार की रात 10.10 बजे की है. परिजनों को बिना बताए अर्घ कार लेकर रामपुर की ओर आया था. लौटने के क्रम में गति तेज होने की वजह से कार ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गयी. स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए पैदल यात्री को अपनी चपेट में ले लिया. उसके बाद पलट गयी. पास से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद नामकुम थाने को सूचना दी गयी.
घटनास्थल पर पड़े जूते-चप्पल से मिली जानकारी
नामकुम थाना पहुंचे सोम सिन्हा के परिजनों ने बताया कि वह धनबाद से रांची लौटे थे. दुर्गा सोरेन चौक पर बस से उतरकर पैदल सिदरौल की ओर जा रहे थे. परिजन उन्हें लेने दुर्गा सोरेन चौक पहुंचे परंतु नहीं मिले. घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि उनके परिजन का चप्पल गिरा था. इससे पहचान की. वहीं पेशकार प्रवीण हांसदा के परिजनों को भी घटनास्थल पर पड़े जूते से दुर्घटना की जानकारी मिली. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.