24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident In Ranchi: कोयला लदे ट्रक के रौंदने से CUJ के PhD स्कॉलर और MA की छात्रा की मौत, ड्राइवर अरेस्ट

Road Accident In Ranchi: रांची के मांडर थाना क्षेत्र में एनएच-75 पर मुरगु नदी के लिए निर्माणाधीन पुल के समीप बने डायवर्सन पर कोयला लदे ट्रक ने सीयूजे के छात्र-छात्रा को रौंद दिया. इससे दोनों की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने देर रात तक सड़क जाम की. ट्रक जब्त करने के साथ ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है

Road Accident In Ranchi: मांडर, रांची-सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड (सीयूजे) के दो विद्यार्थियों को कोयला लदे ट्रक ने रौंद दिया. बाइक सवार छात्र और छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसा बुधवार सुबह 9:00 बजे एनएच-75 के तहत मुरगु नदी पर निर्माणाधीन पुल के समीप बने डायवर्सन पर हुआ. मृतकों की पहचान सीयूजे से जियो इंफॉर्मेटिक्स में पीएचडी कर रहे देवदास मंडल(26 वर्ष) और एमए की छात्रा ऐश्वर्या बसक(23 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहनेवाले थे. हादसे की सूचना पाकर बड़ी संख्या में सीयूजे के विद्यार्थी घटनास्थल पर पहुंच गये और एनएच-75 को जाम कर दिया. शाम करीब 6:30 बजे खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी और आक्रोशित विद्यार्थी शव को सड़क से उठने नहीं दे रहे थे. वहीं, पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारी विद्यार्थियों को समझाने में जुटे हुए थे. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया.

सीयूजे के ब्राम्बे हॉस्टल में रहते थे दोनों मृतक


बताया जा रहा है कि दोनों विद्यार्थी सीयूजे के ब्राम्बे स्थित हॉस्टल में रहते थे. घटना के वक्त दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर हॉस्टल से क्लास करने के लिए मनातू स्थित यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस जा रहे थे. इसी क्रम में मुरगु नदी पर पुल निर्माण को लेकर बनाये गये डायवर्सन पर उनके पीछे चल रहे कोयला लदे ट्रक (जेएच 01डीएफ-2770) ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. इससे असंतुलित होकर दोनों सड़क पर गिर गये. इसके बाद उसी ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. हादसे के वक्त दोनों विद्यार्थियों ने हेलमेट पहन रखा था. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोयला लदे ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही उसके चालक चान्हो के पकरियो निवासी रकीब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतकों की पहचान


देवदास मंडल : पिता-कन्हाई मंडल, सुंदरवन, पश्चिम बंगाल (9 जनवरी 2024 को एडमिशन लिया था)
ऐश्वर्या बसक : पिता- श्यामल बसक, हावड़ा, पश्चिम बंगाल (जून 2024 में एडमिशन लिया था)

दुर्घटना की होगी जांच : आरओ


झारखंड एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी एनएल योतकर ने कहा है कि मुरगू पुल के पास हुई दुर्घटना की जांच होगी. जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे हैं. यह देखा जा रहा है कि किस परिस्थिति में यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि मुरगु के पास पुल का निर्माण हो रहा है. यह जल्द पूरा होगा. वहीं मंगलवार को नगड़ी टोल प्लाजा के पास हुई घटना के बारे में कहा कि जांच की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही जांच पूरी हो जायेगी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही हैं रांची, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, कैसी है तैयारी?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel