24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : पथ निर्माण विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग में नहीं हुई अभियंता प्रमुख व मुख्य अभियंता की पोस्टिंग

सड़क व पुल की योजनाएं स्वीकृति से लेकर टेंडर निबटारा के लिए लटकी हुई हैं.

रांची.

पथ निर्माण विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग में इंजीनियर इन चीफ (अभियंता प्रमुख) व चीफ इंजीनियर (मुख्य अभियंता) की पोस्टिंग नहीं हो सकी. जून-जुलाई बीत जाने के बाद भी इन दोनों विभागों में ऊंचे पदों पर किसी को पदस्थापित नहीं किया जा सका. अनुमान लगाया जा रहा था कि जुलाई में इन पदों को भर दिया जायेगा, पर ये पद खाली रह गये. इस कारण दोनों विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो पा रहे हैं. सड़क व पुल की योजनाएं स्वीकृति से लेकर टेंडर निबटारा के लिए लटकी हुई हैं. वहीं, चालू योजनाओं की ठीक से मॉनिटरिंग भी नहीं हो पा रही है. पथ निर्माण विभाग में सीडीओ के चीफ इंजीनियर नहीं रहने से योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति प्रभावित हो रही है. हालांकि, विभाग ने अस्थायी व्यवस्था की है, फिर भी योजनाओं का डीपीआर व तकनीकी स्वीकृति प्रभावित है.

किसी तरह चलाया जा रहा है काम

पथ निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग में कई माह से इंजीनियर इन चीफ नहीं हैं. ग्रामीण कार्य विभाग में तो करीब छह माह से यह पद खाली है. वहीं, झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी में मुख्य अभियंता नहीं हैं. ग्रामीण कार्य विभाग की मॉनिटरिंग में भी चीफ इंजीनियर नहीं हैं. पथ निर्माण विभाग किसी तरह भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ के माध्यम से काम चला रहा है. हालांकि, भवन के इंजीनियर इन चीफ संजय कुजूर भी इस पद पर प्रभार में हैं. वह मुख्य अभियंता स्तर के हैं, लेकिन इंजीनियर इन चीफ का कामकाज संभाल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel