23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में महिलाओं की भूमिका अहम : अन्नपूर्णा देवी

स्मार्ट सिटी परिसर में सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय केंद्र खुला. झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों के पदाधिकारियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण.

रांची.

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में महिलाओं की भूमिका अहम है. वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा गया है. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी परिसर में सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र के उदघाटन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि रांची में देश का छठा क्षेत्रीय केंद्र खोला गया है. इसका मुख्यालय दिल्ली में है. संस्थान में झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा व पश्चिम बंगाल के विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा. इसके अलावा यहां विभाग के कार्यों में नीतिगत बदलाव को लेकर प्रारूप भी तैयार किया जायेगा. देश में पिछले 10 वर्षों में महिला विकास के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. देश भर में बालिकाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जा रही है. बालिकाएं शिक्षित होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बन रही हैं. उन्होंने कहा कि देश भर में कामकाजी महिलाओं के लिए एक हजार छात्रावास बनाया जा रहा है. इनमें सात झारखंड में खुलेंगे. दो छात्रावास रांची में खोलने की स्वीकृति दी गयी है. झारखंड के 16,775 आंगनबाड़ी केंद्र को अपग्रेड किया जायेगा.

एक लाख स्क्वायर फीट में है प्रशिक्षण केंद्र

विधायक नवीन जायसवाल ने कहा है प्रशिक्षण केंद्र एक लाख स्क्वायर फीट में खुला है. इसका स्थायी भवन भी बनेगा. केंद्रीय समाज कल्याण विभाग के सचिव अनिल मलिक ने कहा कि इस विभाग से देश की लगभग 60 फीसदी आबादी जुड़ी है. देश में लगभग 14 लाख आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इस मौके पर विभाग के संयुक्त सचिव ज्ञानेश भारती, समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार, निदेशक किरण कुमारी पासी आदि उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

इस दौरान विभाग द्वारा आयोजित पोषण प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है. प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपये दिये गये. इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिया गया.

रांची का प्रशिक्षण संस्थान प्रभावशाली केंद्र होगा : सावित्री ठाकुर

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि एनआइपीसीसीडी का नाम बदल कर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान किया गया है. इसकी नया शाखा रांची में खोली गयी है. रांची का प्रशिक्षण संस्थान एक प्रभावशाली केंद्र बनेगा. इस केंद्र में प्रशिक्षण के माध्यम से पदाधिकारी व कर्मियों का क्षमता वर्धन के साथ-साथ उन्हें तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त होगा. इससे विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का संचालन और कारगर तरीके से होगा.

रक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहा बेटियों प्रतिनिधित्व : संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि आज रक्षा के क्षेत्र में भी बेटियों का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है. सैनिक स्कूलों में छात्राओं का नामांकन शुरू हुआ है. देश भर के सैनिक स्कूलों में 1612 छात्राएं नामांकित हैं. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश की सेनाध्यक्ष महिला बनेगी. खेल के क्षेत्र में बेटियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने में आंगनबाड़ी केंद्रों का महत्वपूर्ण योगदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel