रांची. रोटरी क्लब ऑफ कॉसडे मिडी क्वेर्सी फ्रांस का प्रतिनिधिमंडल रांची पहुंचा. स्वागत रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल व क्लब के सदस्यों ने किया. फ्रांस के रोटरी क्लब और रोटरी क्लब रांची के साथ बैठक हुई. मुख्य उद्देश्य झारखंड के रुक्का गांव में युवा फाउंडेशन के माध्यम से ग्रामीण बालिकाओं को फुटबॉल प्रशिक्षण व शैक्षिक सहयोग प्रदान करने के लिए आपसी सहभागिता स्थापित करना है. रुक्का गांव जाकर छात्राओं से मिला. अमित अग्रवाल ने कहा कि यह सहभागिता न केवल अंतरराष्ट्रीय रोटरी संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि ग्रामीण भारत की बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल के रूप में स्थापित होगी. मौके पर अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव भावना तनेजा, उपाध्यक्ष शालिनी सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी, रेखा सिंह, मुकेश तनेजा, सुमित अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव, डॉ विनय ढानढनिया, अजय जैन, जसदीप सिंह, रोहन सूद, गुरबीर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है