रांची. आरपीएफ ने ऑपरेशन आहट के तहत चार नाबालिग लड़कों को बचाया. जानकारी के अनुसार आरपीएफ ने गश्त के दौरान धनबाद-अल्लपुझा एक्सप्रेस (13351) में कोच संख्या एस-6 में चार नाबालिग बच्चों और दो वयस्क व्यक्तियों को देखा. वे बोकारो से ट्रेन में सवार हुए थे. प्रारंभिक पूछताछ में साथ यात्रा कर रहे व्यक्ति ने बताया कि बच्चों को लेकर तमिलनाडु के तिरुपुर जा रहे हैं. वहां उन्हें एक कंपनी में काम करना है. वहीं पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें रजू अंसारी और आरिश अंसारी ने काम का लालच देकर भेजा है. दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ठेकेदार शोभिक कुमार गोप के निर्देश पर बच्चों को काम के लिए तिरुपुर ले जा रहे है. इसके लिए उन्हें 3500 रुपये मिले हैं. मौके पर आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुनीता तिर्की ने एक मोबाइल फोन, रेलवे टिकट और 3500 रुपये की राशि का स्क्रीनशॉट जब्त किया. सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया. इस अवसर पर आरपीएफ के शिशुपाल, सूरज पांडेय, सोहन लाल, सुनीता तिर्की, संजय यादव, पिंकी, मोहिनी, दिव्या सिंह उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है