सिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिल्ली खंड की ओर से सिल्ली में रविवार को गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सिल्ली धर्मशाला एवं चिराग नर्सरी स्कूल मुरी में दो जगहों पर गुरुपूजन का आयोजन किया गया. सभी स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज का पूजन करके समर्पण किया. रांची से आये जिला सह संघ चालक बालेश्वरजी ने गुरुपूजन के महत्व पर प्रकाश डाला. गुरु द्रोणाचार्य, आरुणि की गुरुभक्ति की कथा का वर्णन किया. सिल्ली खंड के खंड कार्यवाह मिलन बड़ाइक, बौद्धिक प्रमुख चंदन विश्वकर्मा ने भी गुरु पूजन के मानव जीवन और भारतीय सभ्यता में महत्व पर जानकारी दी. मौके पर जिला प्रचार प्रमुख विष्णु गिरि, खंड कार्यवाह मिलन बड़ाइक, सह खंड कार्यवाह अमित कुमार महतो, सेवा प्रमुख रत्नेश प्रसाद, व्यवस्था प्रमुख प्रकाश अग्रवाल, कंचन सोनार, डा विवेक कुमार, भोलानाथ मांझी, सुधीर साहू सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है