23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण डाक कर्मी विभाग का रीढ़ : एसएसपी

डाक विभाग पूर्वी अनुमंडल रांची के तत्वावधान में बुधवार को आरटीसी स्कूल अनगड़ा में डाक सामुदायिक विकास सह व्यवसाय विकास शिविर का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

डाक विभाग पूर्वी अनुमंडल रांची के तत्वावधान में बुधवार को आरटीसी स्कूल अनगड़ा में डाक सामुदायिक विकास सह व्यवसाय विकास शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसएसपी (डाक) रूपक कुमार व विशिष्ट अतिथि डाक इंस्पेक्टर सिकंदर प्रधान, डाक अधिदर्शक अरूण गुप्ता व समीर कुमार व प्राचार्य नरेंद्रनाथ महतो उपस्थित थे. संचालन रामकुमार दीपक ने किया. शिविर में विशेष रूप से डाक विभाग के बचत योजनाओं, बीमा योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. एसएसपी रूपक कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण डाककर्मी विभाग के रीढ़ हैं. इन पर तमाम तरह के उत्तरदायित्व होते हैं. जिनका निर्वहन वे पूरी ईमानदारी करते हैं. कहा कि डाकघर के माध्यम से अनेक प्रकार की बचत व बीमा योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सशक्तीकरण आदि को लेकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसका लाभ उठाना चाहिए. शिविर का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय करना नहीं है, बल्कि डाकघर में एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. मौके पर बीमा योजना में बेहतर कार्य करनेवाले राजाडेरा के डाकपाल सह बीएमएस के प्रमंडलीय सचिव रामकुमार दीपक, महेशपुर के एबीपीएम मानिकलाल महतो सहित अन्य को पुरस्कृत किया गया. शिविर में तुलसी प्रमाणिक, प्रतिक कुमार, उपेंद्रनाथ मेहता, कालीचरण महतो, मेकाइल अंसारी, राजकिशोर प्रसाद, मिलन साहू, सुरेश महतो, मनमोहन मिर्धा, भीष्मा लोहरा सहित सैकड़ों ग्रामीण डाक कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel