खलारी. खलारी के सचिन उरांव ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 327वीं रैंक हासिल कर वित्त सेवा के लिए चयनित किये गये. उन्होंने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सचिन उरांव की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल, खलारी से हुई. इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर से पूरी की और फिर बीआइटी सिंदरी, धनबाद से बीटेक की डिग्री हासिल की. सचिन उरांव के पिता जगन्नाथ उरांव, खलारी स्थित सीमेंट फैक्ट्री में कर्मचारी (कामगार) थे, जो वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त हुए. एक साधारण परिवार से आने वाले सचिन की यह सफलता युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाली है. क्षेत्रवासियों में इस सफलता को लेकर हर्ष का माहौल है और हर कोई सचिन को बधाई दे रहा है. सचिन ने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से यह सिद्ध किया है कि संसाधनों की कमी कभी भी मंजिल की राह में रुकावट नहीं बन सकती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है