पिपरवार. वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर 10 दिनों से चल रहा असंगठित मजदूरों का धरना बुधवार को समझौते के बाद समाप्त हो गया. हेम्स कंपनी प्रतिनिधियों के साथ जेएलकेएम नेताओं के साथ हुई वार्ता में पेलोडर ऑपरेटरों के वेतन में 2000, मुंशी व लेवलिंग मजदूरों के वेतन में 1500 रुपये की बढ़ोत्तरी पर सहमति बनी. समझौते के अनुसार पेलोडर ऑपरेटरों को जून महीने का वेतन अब 13500 से 15550, मुंशी व लेवलिंग मजदूरों को 8500 से बढ़ा कर 10000 रुपये दिये जायेंगे. प्रबंधन से समझौते की लिखित कॉपी मिलने के बाद धरना पर बैठे मजदूरों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम पार्टी के नेताओं ने समझौते की जानकारी देते हुए मजदूरों को बधाई दी. इसी के साथ मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया. ज्ञात हो कि एचपीसी वेतनमान की मांग को लेकर मंगलवार को बचरा साइडिंग के मजदूरों की हेम्स कंपनी प्रतिनिधियों के साथ छह घंटे तक वार्ता हुई थी. लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण निर्णय नहीं हो पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है