23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के सबसे बड़ी चिड़िया घर भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में कैसे हुई ‘सम्राट’ की मौत?

elephant samrat of biggest zoo of jharkhand is dead. झारखंड (Jharkhand) के सबसे बड़े चिड़ियाघर भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान (Bhagwan Birsa Munda Biological Park) में एक हाथी की गुरुवार (12 मार्च, 2020) को मौत हो गयी. इस हाथी का नाम सम्राट (Samrat) है.

रोहित

ओरमांझी : झारखंड के सबसे बड़े चिड़ियाघर भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में एक हाथी की गुरुवार (12 मार्च, 2020) को मौत हो गयी. इस हाथी का नाम सम्राट है. उद्यान परिसर में ही करीब 1:30 बजे सम्राट की मौत हो गयी.

सम्राट की उम्र 21 वर्ष थी. जैविक उद्यान परिसर में ही उसका पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम करने वालों में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटनरी कॉलेज के डॉक्टर एमके गुप्ता, डॉ मनोज कुमार झा, डॉ अजय कुमार शामिल थे.

जैसे ही सम्राट के मौत की खबर मिली, पीसीसीएफ पीके वर्मा, उद्यान के निदेशक डी वेंकटेश्वर लू बिरसा मुंडा जैविक उद्यान पहुंचे. अधिकारियों ने हाथी की मौत के बारे में वहां के कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली.

वर्ष 1998 में ‘सम्राट’ को बिरसा मुंडा जू लाया गया था, जब वह महज तीन महीने का था. उसे चाईबासा के जंगल से यहां लाया गया था. बताया जाता है कि जंगल में मवेशी चरा रहे लोगों ने उसे लावारिस हालत में पकड़ा था. ग्रामीणों ने ही इसे वन विभाग के हवाले किया था.

चाईबासा से उसे जैविक उद्यान लाया गया. उद्यान में लंबे अरसे तक उसे गाय का दूध पिलाकर पाला गया था. ‘सम्राट’ की देखरेख कर रहे महेंद्र सिंह को वर्ष 2018 में रामू नामक हाथी ने कुचलकर मार डाला था. उल्लेखनीय है कि आमतौर पर हाथियों की उम्र 60 से 80 वर्ष के बीच होती है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel