23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : संघ बताये कि 17 सितंबर के बाद कौन होगा प्रधानमंत्री : झामुमो

मोहन भागवत के बयान पर झामुमो ने भाजपा को घेरा

रांची.

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर झामुमो ने भाजपा को घेरा है. झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि संघ की बात मानें, तो सितंबर माह में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि श्री भागवत ने कहा है कि जैसे कोई 75 साल का हो जाता है, तो उसे शॉल ओढ़ा दिया जाता है. वह काम का नहीं रह जाता है. आरएसएस भाजपा का मातृ संगठन है. मोहन भागवत की बात को गंभीरता से लेने की जरूरत है. संघ कोई सांस्कृतिक या सामाजिक संगठन नहीं है, यह भाजपा का संरक्षक मंडल है. उन्होंने कहा कि सर संघ चालक को बताना चाहिए कि उनकी बातों का क्या मतलब है. 11 सितंबर के बाद मोदी जी को कौन शॉल ओढ़ायेगा. श्री भट्टाचार्य पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

दोहरा मापदंड

उन्होंने कहा कि सर संघ चालक का जन्म 11 सितंबर 1950 को हुआ. इसके छह दिन बात 17 सितंबर 1950 को मोदी जी का जन्म हुआ. मोहन भागवत कहते हैं कि जब मैं खड़ा होता हूं, तो लोग हंसते हैं. मेरी विश्वसनीयता नहीं है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि 2014 और 2019 में भाजपा ने इसी को देखते हुए कई नेताओं को अलग-थलग किया गया. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अपने व्यक्तिगत हित के लिए इस्तेमाल किया. राजनीतिक स्वार्थ में 80 वर्ष के जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. यह दोहरा मापदंड है. झामुमो नेता ने कहा कि संघ का स्पष्ट संकेत है कि 17 सितंबर के बाद मोदी जी सत्ता का त्याग करें.

मांगों पर त्वरित कार्रवाई करे केंद्र

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में पार्टी ने राज्य के अधिकार की बात कही थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अधिकार की बात ही रखी. स्वास्थ्य, पर्यटन, माइनिंग, सिंचाई क्षेत्र के विकास के लिए मदद मांगी है. केंद्र सरकार त्वरित कार्रवाई करे. राज्यों के बीच समन्वय का मामला है, हम तीन चार महीने तक इंतजार करेंगे. इसके बाद याचना नहीं, रण होगा. संग्राम भीषण होगा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के चौपाल पर कहा कि कोई चौक-चौराहे में कुछ बजाता है, तो भीड़ जुट ही जाती है. राज्य सरकार पेसा कानून को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel