23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय सेठ ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ दौरे पर सिल्ली पहुंचे.

सिल्ली. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ दौरे पर सिल्ली पहुंचे. उन्होंने सिल्ली साहेब बांध एवं सिल्ली एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही साहेब बांध का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वहीं केंद्रीय मंत्री सिल्ली स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने केंद्रीय पुस्तकालय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ राजाराम महतो एवं भाजपा रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष विनय महतो धीरज के साथ स्टेडियम परिसर के समीप वृक्षारोपण किया. आर्चरी कोच शिशिर महतो, आर्चरी कोच प्रकाश राज, कोच श्वेता पांडे एवं प्रशिक्षु तीरंदाजों से मुलाकात की. वहीं प्रशिक्षण केंद्र में मिल रही सुविधाओं समेत अन्य जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से बात कर स्टेडियम के अधूरे कार्यों को जल्द ही पूरा कराया जायेगा. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री सिल्ली काॅलेज में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने काॅलेज भवन का निरीक्षण किया एवं काॅलेज परिसर में पौधरोपण किया. इस मौके पर काॅलेज के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो, शिक्षक गण एवं भाजपा के सिल्ली मंडल अध्यक्ष अंबुज रजक, रघुवीर महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel