27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News श्रीहरि वनवासी विकास समिति ने किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

वनवासी कल्याण केंद्र से संबद्ध श्रीहरि वनवासी विकास समिति द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर के नाम से संचालित विद्यालयों के मेधावी छात्रों का बुधवार को स्वागत किया गया.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम, 102 छात्र हुए सम्मानित

रांची. वनवासी कल्याण केंद्र से संबद्ध श्रीहरि वनवासी विकास समिति द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर के नाम से संचालित विद्यालयों के मेधावी छात्रों का बुधवार को स्वागत किया गया. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के सभागार में 102 विद्यार्थी सम्मानित हुए. नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि आश्रम सामाजिक उत्थान, ग्राम विकास, स्वास्थ्य, संस्कारयुक्त शिक्षा, जनजाति नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय आदर्शों के अनुरूप शिक्षा, संस्कार व खेलकूद के माध्यम से ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है.विशिष्ट अतिथि पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने शिक्षा को जीवन की मूलभूत आवश्यकता बताया. उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. अध्यक्षता श्रीहरि वनवासी विकास समिति की अध्यक्ष डॉ तनुजा मुंडा ने की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति, सीमित संसाधन और आर्थिक बाधाओं के बावजूद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने छात्रों के संस्कार व संस्कृति की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का काम किया है. इससे पूर्व कार्यक्रम में प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि श्रीहरि वनवासी विकास समिति द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों में 80 प्राथमिक और 26 उच्च विद्यालय संचालित हो रहे हैं. इन विद्यालयों के 1266 छात्र-छात्राओं ने 10वीं में 97.15 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. कार्यक्रम में दीनबंधु सिंह, महामंत्री धनंजय सिंह, रिझू कच्छप, पवन मंत्री, सूर्यनारायण सूरी, प्रफुल्ल अकांत, सुशील मरांडी, संदीप उरांव, जगमोहन बड़ाइक, मीडिया प्रभारी सुनील सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel