Sarhul Festival In Jharkhand: रांची-प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर झारखंड में उल्लास है. आदिवासी समुदाय में इस त्योहार को लेकर खुशी का मौहाल है. सरना स्थल पर विधि-विधान से पूजा की जा रही है. रांची समेत पूरे प्रदेश के आदिवासी धूमधाम से इस महापर्व को मना रहे हैं. इस खास मौके पर रांची के सिरमटोली सरना स्थल के पाहन रोहित ने भविष्यवाणी की है कि इस बार अच्छी बारिश होगी. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सिरमटोली सरना स्थल पर पहुंचे और पूजा की.
उपवास के साथ शुरू होता है सरहुल महापर्व
सरहुल पर्व के पहले दिन सोमवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने उपवास रखी. प्रकृति के देवताओं और अपने पूर्वजों से अच्छी फसल के लिए अच्छी बारिश की कामना की. इसके बाद रोहित पाहन ने सिरमटोली सरना स्थल पर जलरखाई पूजा की. उन्होंने नए घड़े में तालाब से लाए गए पानी को भरा. आज मंगलवार को इस घड़े के पानी को देखकर उन्होंने बारिश की भविष्यवाणी की. पाहन ने कहा कि इस बार अच्छी बारिश होगी.
ये भी पढे़ं: PHOTOS: हेमंत सोरेन ने कल्पना के साथ कैेसे और कहां की सरहुल पूजा, यहां देखें
तीन दिवसीय प्रकृति पर्व सरहुल का आज दूसरा दिन
झारखंड में आदिवासियों का तीन दिवसीय प्रकृति पर्व सरहुल उपवास के साथ सोमवार से शुरू हो गया है. आज मंगलवार को सरहुल शोभायात्रा निकलेगी. इससे पहले पाहन द्वारा सोमवार की सुबह तालाब में जाकर मछली और केकड़ा पकड़ने की परंपरा निभायी गयी. बुधवार को फूलखोंसी के साथ यह महापर्व संपन्न हो जाएगा.
ये भी पढे़ं: आदिवासियों का महापर्व सरहुल शुरू, पाहन ने मछली और केकड़ा पकड़े, शोभायात्रा आज
ये भी पढे़ं: नहाय खाए के साथ चैती छठ शुरू, यहां देखें खरना से लेकर व्रत पारण की डेट
ये भी पढे़ं: झारखंड में 2 ट्रेनों की टक्कर में 2 ड्राइवर जिंदा जले, 5 गंभीर, पूर्व रेलवे ने जारी किया बयान, देखें Video