27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: PGT समेत अन्य परीक्षाओं की हो CBI जांच, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंपाई सोरेन सरकार पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को चंपाई सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीजीटी समेत अन्य परीक्षाओं की सीबीआई जांच होनी चाहिए. सभी परीक्षाओं में धांधली हुई है. इस संबंध में वे केंद्रीय मंत्री से भी पत्राचार करेंगे.

रांची: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने राज्य सरकार के संरक्षण में युवाओं की नौकरी बेचे जाने का आरोप लगाया. उन्होंने पीजीटी परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी दे नहीं रही है, बल्कि नौकरियां बेच रही है. परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई से जांच करायी जाए. इसके लिए वे केंद्रीय मंत्री से पत्राचार भी करेंगे. झारखंड का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है.

परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करे सरकार

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि युवाओं को सपने दिखा कर, राज्य की जनता से झूठ बोल कर सत्ता में आयी जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार के खिलाफ अब युवा आक्रोशित है क्योंकि ठगबंधन सरकार ने अब तक जो भी परीक्षाएं ली हैं, उन सभी परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आयी हैं. ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वो युवाओं के हित में इन सभी परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करे.

पीजीटी परीक्षा में धांधली की शिकायत

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जेएसएससी पीजीटी के अभ्यर्थियों ने रविवार को मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी है कि इस परीक्षा में धांधली हुई है. इसको लेकर अभ्यर्थी पिछले 17 दिनों से धरना पर हैं. अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन में बताया है कि एक ही सेंटर से 70-80 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं. बोकारो जिले के श्रेया डिजिटल और रांची जिले के शिवा इन्फोटेक से सबसे अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं. सिरिया डिजिटल से 513 अभ्यर्थी, शिवा इन्फोटेक से 279 अभ्यर्थी पास हुए हैं, वहीं धनबाद डिजिटल से 273 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

जेएसएससी पीजीटी परीक्षा में हुई है गड़बड़ी

अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि पीजीटी परीक्षा में धांधली हुई है. पैसे का खेल हुआ है. परीक्षा आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी को नियुक्त किया गया है, वह पहले से ही ब्लैक लिस्टेड है. राज्य सरकार ने एसआईटी गठित कर जांच करवाने का फैसला भी किया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है. जेएसएससी पीजीटी में ऐसे अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है, जिनका सिलेक्शन मूकबधिर या दिव्यांग कोटा से हुआ है, लेकिन अभ्यर्थी बातचीत कर रहा है.

सीबीआई जांच के लिए केंद्रीय मंत्री से करेंगे पत्राचार

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि एक बड़ा घोटाला हुआ है. पांच लाख नौकरी के नाम पर सत्ता में आयी हुई सरकार ने नौकरी तो नहीं दी, लेकिन नौकरी बेचने का काम जरूर कर रही है. इसका मास्टरमाइंड कौन है? अभी तक नहीं पता चल सका है. यह पूरा मामला राज्य सरकार के इशारे पर ही हो रहा है. राज्य के कई अधिकारी और मंत्रियों की मिलीभगत से ही इस तरह का घोटाला हो रहा है. झारखंड के युवाओं का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है. युवाओं को ठगने का काम सरकार और सरकार की एजेंसी कर रही है. इन विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री के साथ भी पत्राचार किया जायेगा, ताकि सीबीआई सभी मामले की जांच एक साथ कर सके.

राज्य सरकार सीबीआई जांच की करे अनुशंसा

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की है कि इस पूरे विषय पर सरकार निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की अनुशंसा करे और जब तक जांच पूर्ण नहीं होती है तब तक नियुक्ति रोकी जाए. उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि यदि इस मामले पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो जब भाजपा की सरकार राज्य में आयेगी तो वैसे अभ्यर्थी जो पैसे के बल पर परीक्षा दे रहे हैं और नियुक्ति ले रहे हैं, वैसे अभ्यर्थियों की नौकरी भी जायेगी और उन्हें जेल भी जाना होगा. 2014-19 तक भाजपा ने जितनी भी नौकरी दी, उस में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, लेकिन आज स्थिति बिल्कुल अलग है. छात्र खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज उपस्थित थे.

Also Read: JSSC CGL Exam 2024: कर रहें हैं जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी, तो देखें झारखंड से संभावित जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel