24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान! झारखंड में फर्जी वेबसाइट से नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, कहीं आप भी तो नहीं हो गए शिकार

Sarkari Naukri: झारखंड में फर्जी वेबसाइट के जरिए नियुक्तियों के नाम पर पैसे की ठगी की जा रही है. झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के नाम पर विभिन्न पदों की नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. अभियान निदेशक अबु इमरान ने युवाओं से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलानेवाले फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें. e-aushadhijharkhand.online फर्जी वेबसाइट है. आधिकारिक वेबसाइट पर भी भरोसा करें.

Sarkari Naukri: रांची-झारखंड में फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ठगी की जा रही है. झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के नाम पर विभिन्न पदों की नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने युवाओं से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलानेवाले फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और इसके अनुषंगी इकाइयों में भर्ती विज्ञापन आईपीआरडी द्वारा जारी रिक्ति सूचना के माध्यम से की जाती है. विज्ञापन की जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड की वेबसाइट https://jrhms.jharkhand.gov.in/ पर भी दी जाती है.

फर्जी है विज्ञापन, झांसे में नहीं आएं-अभियान निदेशक


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक को आज विभिन्न संचार माध्यमों से सूचना प्राप्त हुई कि ई-औषधि नामक एक फर्जी विज्ञापन के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है. अभियान निदेशक ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस विज्ञापन से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और इसके अनुषंगी इकाइयों का कोई वास्ता नहीं है. यह विज्ञापन फर्जी है. बेरोजगार युवा इस झांसे में नहीं आएं. अभियान निदेशक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

फर्जी वेबसाइट: e-aushadhijharkhand.online


इस बाबत आयुष निदेशालय की निदेशक सीमा उदयपुरी ने भी स्पष्ट किया है कि आयुष निदेशालय द्वारा e-aushadhi के लिए कोई भी नियुक्ति नहीं निकाली गयी है और न ही किसी तरह की राशि की मांग की गयी है. e-aushadhijharkhand.online वेबसाइट पर दी गयी सभी नियुक्तियां फर्जी हैं और आयुष निदेशालय द्वारा ऐसी कोई भर्ती नहीं की जा रही है. यह वेबसाइट फर्जी है. सोशल मीडिया पर दिये जा रहे ऐसे विज्ञापन से बचें.

सावधानी बरतने के लिए सुझाव

  • झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें.
  • किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी नहीं दें.
  • भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों पर ही भरोसा करें.

ये भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप और गर्मी को जाइए भूल, कुछ ही देर में झारखंड का मौसम होगा कूल-कूल, IMD की चेतावनी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel