24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: इस साल झारखंड में होंगी 47 हजार नियुक्तियां, 11वीं JPSC शुरू होने की भी संभावनाएं, देखें Vacancy

वर्ष 2024 झारखंड के युवाओं के लिए उम्मीदों का साल है. नये साल में झारखंड में 47 हजार नियुक्तियां होंगी. इसी साल 11वीं जेपीएससी शुरू होने की भी संभावनाएं हैं. इस वर्ष 70 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकती है.

रांची, राणा प्रताप/सुनील झा : वर्ष 2024 के जून तक (प्रथम चरण) 47 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल जाने की संभावना हैं. वहीं जून के बाद दूसरे चरण में लगभग 24 हजार से अधिक पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इस वर्ष 70 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकती है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से फिलहाल 43,603 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. जबकि झारखंड लोक सेवा आयोग में एक हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. 2754 पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में से कुछ पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है, वहीं कुछ का आवेदन जमा हो चुका है. यह सभी नियुक्ति जून तक पूरी हो जाने की संभावना है. 43,603 में से आधी से अधिक नियुक्ति स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की है. 26001 शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित है. प्लस टू विद्यालयों के 3120 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा हो गयी है. प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. जनवरी के अंत तक इन्हें नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है. वहीं 4919 सिपाही की नियुक्ति के लिए आवेदन 15 जनवरी से जमा लिया जायेगा. झारखंड डिप्लोमास्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन हो चुका है. रिजल्ट इस माह जारी होने की संभावना है. प्रयोगशाला सहायक के 690 पदों में से 550 को नियुक्ति पत्र दिया गया है, शेष पदों पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया जायेगा.

दूर हो गयी है नियुक्ति प्रक्रिया की बाधाएं

राज्य में फिलहाल नियुक्ति को लेकर नियमावली से संबंधित जो बाधाएं थी उसे दूर कर लिया गया है. वर्ष 2022 में 16 दिसंबर 2022 को झारखंड हाइकोर्ट ने जेएसएससी स्नातक परीक्षा संचालन नियमावली-2021 को असंवैधानिक बताते हुए निरस्त कर दिया था. इसके बाद उक्त नियमावली के तहत संचालित लगभग 13 प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा नये सिरे से नियमावली बनायी गयी है. नयी नियमावली लागू होने के बाद जेएसएससी द्वारा नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रियाएं शुरू की गयी. लगभग 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा इन नियुक्ति के लिए आवेदन जमा किया गया है. राज्य के हाइस्कूल में भी शिक्षकों के लगभग 10 हजार पद रिक्त हैं. वर्ष 2016 में 17572 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी. यह नियुक्ति प्रक्रिया फिलहाल चल रही है. इसमें से लगभग 13 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो गयी है. नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जनवरी में इसकी प्रक्रिया भी पूरी हो जाने की संभावना है. इसके बाद इस वर्ष हाइस्कूल में रिक्त लगभग 10 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

Undefined
Good news: इस साल झारखंड में होंगी 47 हजार नियुक्तियां, 11वीं jpsc शुरू होने की भी संभावनाएं, देखें vacancy 3

इस वर्ष जेटेट फिर 24 हजार शिक्षक की नियुक्ति

राज्य सरकार ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 50 हजार सहायक आचार्य (शिक्षक) का पद सृजित किया है. दो चरण में नियुक्ति होनी है. पहले चरण में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जनवरी में परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी. हाइकोर्ट के आदेश के बाद झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली में संशाोधन की प्रक्रिया स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शुरू की गयी है. नियमावली में संशोधन के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद 24 हजार सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा अन्य विभागों के रिक्त पदों पर भी जून में नियुक्ति प्रक्रिया शूरू हो सकती है. इस वर्ष चार हजार पुलिस की भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

झारखंड लोक सेवा आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया

  • विवि अधिकारी – 24

  • सिविल जज जूनियर – 138

  • सीडीपीओ – 64

  • मेडिकल ऑफिसर बैकलॉग – 26

  • फूड सेफ्टी अफसर – 56

  • माइक्रो बायोलॉजिस्ट – 2

  • मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया असिस्टेंट प्रोफेसर – 8

  • 2 स्कूल प्रिंसिपल – 39

  • जिला दंत चिकित्सक – 12

  • गैर शैक्षणिक चिकित्सक बैकलॉग – 65

  • रिनपास असिस्टेंट प्रोफेसर – 3

  • यूनानी चिकित्सक – 78

  • होम्योपैथिक चिकित्सक – 137

  • आयुर्वेदिक चिकित्सक – 207

  • मेडिकल कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर – 44

  • वरीय दंत चिकित्सक – 20

  • दंत चिकित्सक – 23

  • सिविल सर्विसेज बैकलॉग – 10

इस वर्ष शुरू होने की संभावना

विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर – 2404

11th सिविल सेवा – 350

Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, होगी 8919 आरक्षियों की नियुक्ति
Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel