27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनगणना में ‘सरना’ धर्म कोड के विकल्प की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की मांग

Sarna Dharma Code in Census: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘सरना आदिवासियों का धर्म कोड है. इस धर्म की रक्षा नरेंद्र मोदी नहीं कर सकते. वह कहीं जाकर डुबकी मार सकते हैं, लेकिन आपकी हिफाजत नहीं कर सकते.’ उन्होंने कहा कि आने वाली जनगणना में ‘सरना’ का अलग कॉलम होना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आह्वान किया कि वह भी इसके लिए प्रयास करें.

Sarna Dharma Code: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि अगली जनगणना में ‘सरना’ धर्म भी एक विकल्प होना चाहिए, ताकि इसमें विश्वास करने वाले लोग अपने धर्म के तौर पर इसका उल्लेख कर सकें. उन्होंने यहां ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सरना’ धर्म की रक्षा नहीं कर सकते.

आदिवासियों का धर्म कोड है ‘सरना’

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, ‘सरना आदिवासियों का धर्म कोड है. इस धर्म की रक्षा नरेंद्र मोदी नहीं कर सकते. वह कहीं जाकर डुबकी मार सकते हैं, लेकिन आपकी हिफाजत नहीं कर सकते.’ उन्होंने कहा कि आने वाली जनगणना में ‘सरना’ का अलग कॉलम होना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आह्वान किया कि वह भी इसके लिए प्रयास करें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरना को जनगणना में शामिल करने का दबाव बनायेंगे – खरगे

बाद में उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हमने आदिवासी भाई-बहनों के लिए ‘सरना कोड’ लागू करने की बात की थी. अब जनगणना की प्रक्रिया शुरू होगी, तो आदिवासियों से उनका धर्म पूछ जायेगा, तो हम चाहते हैं कि अन्य धर्मों के साथ ‘सरना’ भी विकल्प के रूप में दिया जाये. इसके लिए हम भी केंद्र सरकार पर दवाब बनायेंगे. आप सब (जनता) को खासकर झारखंड की हमारी गठबंधन सरकार को इसके लिए मिलकर प्रयत्न करना है.’

इसे भी पढ़ें

मल्लिकार्जुन खरगे पर बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा- सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने के लिए पीएम मोदी पर साधा निशाना

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी ले मोदी सरकार, रांची में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Samvidhan Bachao Rally: रांची में मोदी सरकार पर बरसे खरगे, पूछा- आतंकी हमले की आशंका थी, तो अलर्ट क्यों नहीं किया?

घुसो पाकिस्तान में, घसीटकर लाओ उन हत्यारों को, जिन्होंने हमारे लोगों को मारा है, रांची में गरजीं अलका लांबा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel