Sarvjan Pension Yojana: झारखंड के वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राज्य के सभी पेंशनधारियों को तीन माह की पेंशन एक साथ मिलेगी. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. पेंशनधारियों को अगले सप्ताह तीन माह की पेंशन राशि 3 हजार रुपये मिल जायेगी.
राज्य में 11 लाख से अधिक पेंशनधारी
राज्य में कुल 11,75,646 पेंशनधारी हैं. इनमें से 8,99,076 लोगों को वृद्धा पेंशन, 2,51,173 को विधवा पेंशन व 25397 लोगों को दिव्यांग पेंशन मिलेगी. मालूम हो पेंशनधारियों का वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से पेंशन बकाया था. अभी पेंशनधारियों को अप्रैल से जून तक की पेंशन मिलेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
केंद्र व राज्य सरकार संयुक्त रूप से चलाती है योजना
लाभुकों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पेंशन योजना चलायी जाती है. केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की पेंशन की राशि उपलब्ध करा दी है. केंद्र सरकार ने 119 करोड़ रुपये पेंशन मद में उपलब्ध कराया है. मालूम हो पेंशन योजना के तहत प्रति माह पेंशनधारियों को एक हजार रुपये दिया जाता है. इनमें से 200 रुपये केंद्र सरकार व 800 रुपये राज्य सरकार देती है.
झारखंड में PM आवास योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कर दी बड़ी अपील, लिखा पत्र