22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : लालू प्रसाद और तेजस्वी से मिले सत्यानंद भोक्ता

लालू प्रसाद ने सत्यानंद भोक्ता से कहा कि सभी को एक साथ लेकर चलें और संगठन को पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत बनायें.

रांची.

प्रदेश राजद के नव मनोनीत प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पटना जाकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. संगठन में जिम्मेवारी दिये जाने पर उनके प्रति आभार जताया. लालू प्रसाद ने सत्यानंद भोक्ता से कहा कि सभी को एक साथ लेकर चलें और संगठन को पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत बनायें. जनसमस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहें और जनहित में काम करें. इसके बाद श्री भोक्ता ने बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार व राजद नेता डॉ अरुण यादव भी मौजूद थे.

अभय कुमार सिंह फिर बने राजद के राष्ट्रीय महासचिव

रांची. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह को फिर से राजद का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया है. इस संबंध में पार्टी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. श्री सिंह ने राष्ट्रीय महासचिव बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रति आभार जताया है.

मदर टेरेसा के प्रशंसक रहे हैं अटल-आडवाणी : राजद

रांची.

राजद के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने राज्य सरकार द्वारा अटल क्लिनिक का नाम बदल कर मदर टेरेसा के नाम पर रखने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी व रघुवर दास को ईर्ष्या की राजनीति से बचना चाहिए. इन्हें याद होना चाहिए कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और गृहमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी ने मदर टेरेसा से मुलाकात कर उनके अतुलनीय एवं ऐतिहासिक कार्यों की प्रशंसा की थी. ऐसे में भाजपा नेताओं को राज्य सरकार द्वारा अटल क्लिनिक का नाम बदल कर मदर टेरेसा क्लिनिक करने के फैसले का स्वागत करना चाहिए. जहां तक नाम बदलने की बात है, तो आजाद भारत में सबसे ज्यादा नाम बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के मुख्यमंत्रियों द्वारा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel