रांची.
लायंस क्लब ऑफ एकलव्य ग्रेटर व लायंस क्लब ऑफ अंबर की ओर से सावन सिंधारा मनाया गया. अतिथि क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय कुमार, शुभ्रा मजूमदार, सिद्धार्थ मजूमदार, पूनम आनंद, देबजानी भट्टाचार्य थे. महिलाओं व पुरुषों के लिए कपल गेम, टीम वर्क, बच्चों के लिए डांस, पजल राउंड आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. लाइव बैंड परफॉर्म किया गया. बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में भार्गवी को पहला, आकर्ष अमि को दूसरा और मानवी को तीसरा स्थान मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के प्रेसिडेंट श्रवण बरनवाल, सचिव अमित साहु, प्रकाश अग्रवाल, दीपाली रस्तोगी, रश्मि, पुष्पलता वर्मा, बाला सिंह, नीलिमा जायसवाल, सत्या सिन्हा, विजेता बरनवाल, प्रीति त्रिपाठी, प्रियंका अग्रवाल, गणेश सिंह, राजेश त्रिपाठी, सुजीत कुमार सहित कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है