27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के चुटिया से दिन-दहाड़े स्कूली छात्रा का अपहरण, रामगढ़ के इस इलाके से हुई बरामद

School Girl Kidnapped in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में दिन-दहाड़े एक नाबालिग छात्रा के अपहरण से हड़कंप मच गया. तीन राउंड फायरिंग के बाद नकाबपोश बदमाश ई-रिक्शा से स्कूल की जा रही 9 साल की बच्ची को उठा ले गये. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. आपसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया. पुलिस की तत्परता से डरकर अपराधी बच्ची को कुज्जू में छोड़कर भाग खड़े हुए.

School Girl Kidnapped in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार 30 जुलाई को एक नाबालिग स्कूली छात्रा का अपहरण कर लया गया. बच्ची सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान उसका अपहरण हआ. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, जांच शुरू कर दी गयी. थोड़ी ही देर बाद अपहरणकर्ता बच्ची को छोड़कर भाग गये.

रांची के सिटी डीएसपी ने की अपहरण की पुष्टि

रांची के सिटी डीएसपी कुमार वी रमन ने कहा कि चुटिया थाना क्षेत्र से आज 30 जुलाई 2025 की सुबह एक नाबालिग छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया. उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी.

ई-रिक्शा को रोककर जबरन बच्ची को उठाया

स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान कार में आये कुछ युवकों ने ई-रिक्शा के आगे अपनी कार खड़ी कर दी. इसके बाद लड़की को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर भाग गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से हुआ अपहरण

नाबालिग छात्रा के अपहरण की घटना राजधानी रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से हुई. बच्ची की उम्र 9 साल बतायी जाती है. अपराधियों ने जिस कार का अपहरण के लिए इस्तेमाल किया, उस पर फर्जी नंबर लगी थी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से डरकर अपहरणकर्ता बच्ची को रामगढ़ जिले के कुज्जू में छोड़कर भाग खड़े हुए. बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित, पुलिस जांच में जुटी

बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नकाबपोश अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद वे सुजाता चौक की ओर फरार हो गये. अपहरण के लिए इस्तेमाल की गयी कार का मालिक गोपाल सिंह है.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: बोल बम के नारे से गुंजायमान बाबाधाम, 20वें दिन श्रद्धालु कर रहे जलार्पण

रात के 12 बजे शहर में घुसा हाथी, जमकर मचाया उत्पात, शौच करने गये युवक की ऐसे बची जान

IMD Alert: झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन से पहले धनबाद में आइजी ने की सुरक्षा की समीक्षा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel