23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश का अलर्ट, रांची के सभी स्कूल 20 तक बंद, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Schools Closed in Ranchi: जिला प्रशासन ने कहा है कि मौसम विभाग के अलर्ट में राजधानी रांची में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इस चेतावनी को देखते हुए 18.06.2025 को रांची जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में केजी से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 19.06.2025 को बंद रखने के निर्देश दिये गये थे.

Schools Closed in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने 20 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं. साथ ही कहा है कि आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित विद्यालय/संस्थान के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने गुरुवार 19 जून को यह आदेश जारी किया.

20 जून तक भारी बारिश की चेतावनी

आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केंद्र रांची के विशेष बुलेटिन-05, दिनांक 17.06.2025 में झारखंड में 17.06.2025 से 21.06.2025 के लिए भारी बारिश से संबंधित चेतावनी जारी की गयी है. इस बुलेटिन में कहा गया है कि 20.06.2025 को भी भारी बारिश होगी. रांची जिला के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है.

रांची में भारी बारिश का रेड अलर्ट

जिला प्रशासन ने कहा है कि मौसम विभाग के अलर्ट में राजधानी रांची में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इस चेतावनी को देखते हुए 18.06.2025 को रांची जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में केजी से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 19.06.2025 को बंद रखने के निर्देश दिये गये थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

आदेश में आगे कहा गया है कि भारी बारिश को देखते हुए 20.06.2025 (शुक्रवार) को भी जिले के सभी कोटि के विद्यालय बंद रहेंगे. यह भी का गया है कि उक्त आदेश का अनुपालन नहीं करने पर संबंधित विद्यालय/संस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत उत्तरदायी होंगे.

इसे भी पढ़ें

रांची में बोले गिरिराज सिंह- झारखंड में तसर रेशम कीट पालन करने वालों की मदद करे नाबार्ड

Patratu Dam Water Level: लगातार बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, आसपास के इलाकों में जलमाव

Tenughat Dam Water Level: तेनुघाट डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, 8 गेट खोले गये

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में भारी बारिश से 2 छात्रों समेत 3 की मौत, नदियां उफान पर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel