प्रतिनिधि, पिपरवार.
हर घर जल योजना में विलंब को लेकर पीएचइडी विभाग के एसडीओ फैजल ने शुक्रवार को बचरा उत्तरी, बचरा दक्षिणी व किचटो पंचायत का दौरा किया. उन्होंने विशुझापा, बचरा बस्ती, नगडुआ व होसिर गांव पहुंच कर पाइप लाइन बिछाने के कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य में आ रही परेशानियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सितंबर महीने में बचरा बस्ती, होसिर, नगडुआ, हेमनदाग, पारटांड़, हरगड़वा, हेसाबार आदि गांवों में पाइप से पानी पहुंचाने का ट्रायल का लक्ष्य है. ट्रायल सफल होने के बाद अक्तूबर महीने से नियमित पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. ज्ञात हो कि प्रखंड में जलापूर्ति को लेकर पड़रिया गांव में डीएमएफटी फंड से फिल्टर प्लांट बनाया गया है. बचरा एक नंबर में ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन दामोदर व सपही नदी में बीयर बनाने का काम जारी है. वहीं, पाइप लाइन बिछायी जा रही है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि, रवींद्र कुमार सिंह, जेइ विपुल तिर्की, जमीर, दिलेश्वर महतो, निराला संत, सरोज पांडेय, शिवकुमार नायक, केवल महतो व मीटन मुंडा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है