Muharram: झारखंड में छह जुलाई को मुहर्रम पर्व मनाया जायेगा. इसे लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिला प्रशासन ने मुहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था में 1000 जवानों की तैनाती की है. रैपिड एक्शन फोर्स, रैपिड एक्शन पुलिस, इको टीम, टियर गैस पार्टी, रंगीन पानी का टैंकर, ब्रज वाहन और फायर ब्रिगेड को तैनात किया गया है. निगरानी के लिए ड्रोन और वीडियो कैमरे का भी इस्तेमाल होगा. उपद्रवियों पर कार्रवाई की जायेगी और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.
ट्रैफिक व्यवस्था में आंशिक बदलाव

इधर, मुहर्रम को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में भी आंशिक बदलाव किये गये हैं. विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाले जुलूस के दौरान निजी व यात्री वाहनों का परिचालन सुबह 10:00 बजे से जुलूस के खत्म होने तक प्रभावित रहेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध
- किशोरी यादव चौक से शहीद चौक तक
- शहीद चौक से महावीर मंदिर चौक
- सुभाष चौक से अपर बाजार तक
- कचहरी चौक से अलबर्ट एक्का चौक
- चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक
- प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक
- पुरुलिया रोड से सर्जना चौक
- सुजाता चौक से मेन रोड
- वुल हाउस से मेन रोड तक
- एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली से मेन रोड
- कर्बला चौक से रतन पीपी चौक
- कडरू से होटल रेडिसन ब्लू होकर मेन रोड तक
- कमांडेंट आवास मोड़ से राजेंद्र चौक
- मेकन चौक से राजेंद्र चौक
- तुलसी चौक से आंबेडकर चौक
इसे भी पढ़ें Jharkhand Weather: झारखंड में 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 6 जुलाई को रांची में Heavy Rain अलर्ट
JBVNL ने दिया अभियंताओं को निर्देश

वहीं, जेबीवीएनएल ने राज्यभर के सभी अभियंताओं को मुहर्रम के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति करने और एसओपी का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने सभी कार्यपालक, सहायक व कनीय अभियंता को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिये हैं.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के पलामू में बड़ा सड़क हादसा, 3 मजदूरों की मौत, कई घायल, एमएमसीएच में अंधेरे में हुआ इलाज
गुमला में अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर, रणक्षेत्र बना सब्जी मार्केट, दुकानदारों का छलका दर्द