सिल्ली. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर गुरुवार को भारतीय तट रक्षक बल की ओर से सिल्ली काॅलेज सिल्ली के सभागार में भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में तटरक्षक बल के डिप्टी कमांडेंट सरताज सिंह साही ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि रांची सहित झारखंड के युवा तटरक्षक बल में शामिल हों. यहां रोजगार के साथ राष्ट्र की सेवा का भी अवसर मिलता है. उन्होंने तटरक्षक बल में भर्ती होने के लिए जरूरी योग्यता, तैयारी सहित सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. तट रक्षक बल की टीम ने विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतीय तटरक्षक बल के कार्य प्रणाली पर जानकारी दी. बताया गया कि इच्छुक विद्यार्थी गूगल फॉर्म के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिंदूर में तटरक्षक बल की भूमिका सहित भर्ती प्रक्रिया संबंधित प्रश्न पूछे. डिप्टी कमाडेंट सरताज सिंह साही ने सभी सवालों के जवाब दिये. अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा एनसीसी कैडेट्स को बैग देकर प्रोत्साहित किया गया. राज्य रक्षा मंत्री के सलाहकार एसडी सिंह ने विद्यार्थियों को समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कॉलेज कैंपस में पौधरोपण किया गया. इससे पूर्व कॉलेज की टीम एवं एनसीसी कैडेटों ने तट रक्षक बल की टीम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इस मौके पर कॉलेज के सचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो, प्रो. विश्वनाथ मुंडा, प्रो नकुल चंद्र महतो, इस मौके पर एसडी सिंह, रमेन्द्र कुमार, सावित्री बाला, डॉ सुकल्याण महतो, मंजुलता कुमारी, त्रिभुवन महतो, हेमलता, श्यामल डे, राजेंद्र प्रसाद साय, पूर्णिमा सिंहदेव, अंबुज रजक, बसंत साहू, रघुबीर प्रसाद महतो सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है