पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में बुधवार दोपहर भारी बारिश हुई. दोपहर 1:30 बजे से 4 बजे तक मूसलाधार बारिश होती रही. इस दौरान बारिश ने सीसीएल के कॉलोनियों में एनएमसी का पोल खोल कर रख दिया. अशोक विहार कॉलोनी में तो सड़कों में नाले की तरह पानी बह रहा था. नालियां जाम होने से आवासों में पानी घुस गया. सीसीएलकर्मी के परिजन अपने घरों से पानी निकालने में परेशान रहे. बसंत विहार कॉलोनी, 64 कॉलोनी, वन बीआर कॉलोनी, विशुझापा आदि कॉलोनियों की स्थिति कमोबेश ऐसी ही रही. इस संबंध में यूसीडब्लयुयू के पूर्व सचिव मुंद्रिका प्रसाद ने प्रबंधन से नालियां चौड़ी करने व इसकी नियमित सफाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है