24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर संकल्प सभा, CPI के नेता बोले-क्रांतिकारी विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित संकल्प सभा में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक एवं जिला सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया गया. इस मौके पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसमें शहीद भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक एवं जिला सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित संकल्प सभा में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक एवं जिला सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि शहीद -ए-आजम सरदार भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे. आज देश में लोकतंत्र व संविधान खतरे में है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संविधान को बदलने के लिए बेताब है. देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. देश में सांप्रदायिक उन्माद को फैलाकर सत्ता पर काबिज देश के प्रधानमंत्री फिर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. इसलिए देश के युवा संकल्प लें कि भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं.

Also Read: झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में IED ब्लास्ट, कोबरा के जवान राजेश कुमार शहीद, भूपेंद्र का रांची में चल रहा इलाज

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक

सीपीआई के जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि देश के युवाओं को केंद्र की मोदी सरकार ने धोखा दिया है. सरकारों ने अभी तक शहीद-ए-आजम भगत सिंह को शहीद का दर्जा भी नहीं दिया है, जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने शहीद-ए-आजम को शहीद का दर्जा दे दिया है. हर वर्ष दो करोड़ लोगों के रोजगार का वादा कर करोड़ों लोगों का रोजगार छीन लिया गया. देश के अंदर बेरोजगारी चरम पर है. इसलिए देश के युवाओं को भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलना चाहिए और देश हित में संघर्ष के लिए आगे आना चाहिए. शहीद-ए-आजम भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक हैं.

Also Read: झारखंड: दुस्साहस! घर के बाहर अखबार पढ़ रहे झामुमो नेता फलिंद्र मुंडा को अपराधियों ने मारी गोली, बाल-बाल बचे

शहीद भगत सिंह की जयंती पर ये हुए शामिल

शहीद भगत सिंह की जयंती पर सीपीआई के कार्यालय में आयोजित संकल्प सभा में मुख्य रूप से अनिरुद्ध कुमार, रोहन कुमार, अमित सिन्हा, हिमांशु, मनोज ठाकुर, श्यामल चक्रवर्ती, राहुल वर्मा, देवू सहित कई लोग शामिल हुए.

Also Read: झारखंड: करम परब पर मायके गयीं मुखिया हेमा देवी की करंट लगने से मौत, मोबाइल पर बात करने के दौरान हुआ हादसा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel