Shibu Soren Health: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार की देर रात विशेष विमान से दिल्ली से रांची लौट आए हैं. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ थीं. वह अपने पिता शिबू सोरेन की रूटीन हेल्थ चेकअप कराने पिछले रविवार को दिल्ली गए थे. अभी शिबू सोरेन का स्वास्थ्य सामान्य है. जांच में समय लगने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छह दिनों तक दिल्ली में ठहरे थे.
हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली गए थे शिबू सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह सांसद शिबू सोरेन रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली गए थे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष विमान से उन्हें लेकर दिल्ली गए थे. दिशोम गुरु का हेल्थ चेकअप किया गया. हफ्तेभर से मुख्यमंत्री भी दिल्ली में थे. पिछले दिनों कल्पना सोरेन भी दिल्ली गयी थी. रविवार की देर रात तीनों रांची लौट आए.
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक
झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक 18 फरवरी की शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट मुहर लगाएगी.
ये भी पढ़ें: JAC Board Exam 2025: झारखंड से फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, महाकुंभ स्नान करने गए दोस्त की जगह दे रहा था परीक्षा
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर हंगामा
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें: Delhi Station Stampede: दिल्ली भगदड़ से सबक, कोरस कमांडो ने झारखंड के इस स्टेशन पर संभाला मोर्चा