24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत स्थिर, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं झारखंड के पूर्व सीएम

Shibu Soren Health Update: झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार की शाम को बताया कि शिबू सोरेन की तबीयत सुबह में थोड़ी चिंताजनक थी. लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार आया. अब गुरुजी की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि गुरुजी को पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी समय लगेगा. वह रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली गये थे, लेकिन अस्पताल में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. मैं उनसे मिलने के लिए दिल्ली जा रहा हूं.

Shibu Soren Health Update: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत अभी स्थिर है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सर्वोच्च नेता शिबू सोरेन पिछले कुछ दिनों से नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी छोटी बहू और गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बच्चों के साथ उन्हें देखने के लिए पहले ही दिल्ली पहुंच गयीं थीं. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मंगलवार को नयी दिल्ली गये और शिबू सोरेन से मिले. साथ ही डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में भी जानकारी ली.

सुबह में तबीयत थोड़ी चिंताजनक थी – सुप्रियो भट्टाचार्य

झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार की शाम को बताया कि शिबू सोरेन की तबीयत सुबह में थोड़ी चिंताजनक थी. लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार आया. अब गुरुजी की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि गुरुजी को पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी समय लगेगा. वह रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली गये थे, लेकिन अस्पताल में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. मैं उनसे मिलने के लिए दिल्ली जा रहा हूं. उनकी स्थिति की आधिकारिक जानकारी के बाद ही आपलोगों को कुछ बता पाऊंगा.

शिबू सोरेन को देखने पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

इस बीच, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार झामुमो नेता शिबू सोरेन को देखने के लिए सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. उनका कुशल-क्षेम जाना. शिबू सोरेन के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की. राज्यपाल ने शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि शिबू सोरेन को अभी सीसीयू में रखा गया है. झामुमो के कार्यकर्ता और उनके समर्थक दिशोम गुरु के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: आज 25 जून को 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ

क्या है झरिया पुनर्वास संशोधित मास्टर प्लान! प्रभावितों को क्या-क्या मिलेगा, यहां पढ़ें

Tiger Havoc in Ranchi: रांची के मरदु गांव में किसान के घर में घुसा बाघ, तो लोगों ने क्या किया, जानकर रह जायेंगे दंग

Weather Alert: अगले 2 घंटे में झारखंड के 11 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, हो जायें सावधान

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel