23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में 13 दिनों से एडमिट शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत? पहाड़ी मंदिर में रुद्राभिषेक, झारखंड में जारी है पूजा-अर्चना

Shibu Soren Health Update: दिशोम गुरु शिबू सोरेन 13 दिनों से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट हैं. विदेश के डॉक्टरों से भी परामर्श लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरा सोरेन परिवार दिल्ली में ही है. सोमवार को गुरुजी की बेहतर सेहत के लिए रांची के पहाड़ी मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया. झारखंड के मंदिर, मस्जिद और चर्च में बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जा रही है.

Shibu Soren Health Update: रांची-झामुमो के संस्थापक संरक्षक, राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर है. वे 13 दिनों से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. 19 जून को पुत्रवधू कल्पना सोरेन उन्हें दिल्ली लेकर आयी थीं. इसके बाद अस्पताल में ही उनकी स्थिति गंभीर हो गयी थी. सोमवार को डॉक्टरों की टीम ने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का गहन परीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टरों ने कुछ आवश्यक जांच करायी. पिछले दिनों की तुलना में उनके स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ है. विदेश के डॉक्टरों से भी परामर्श लिया जा रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टर वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क में हैं.

मंदिर, मस्जिद और चर्च में बेहतर स्वास्थ्य की कामना


दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सेहत को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पूरा सोरेन परिवार दिल्ली में ही है. राज्यभर में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर उनके चाहने वाले लगातार पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मंदिरों, मस्जिदों और चर्च में शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Good News: झारखंड में खुलेगा रक्षा संपदा कार्यालय, बिहार का चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति, संजय सेठ की पहल लायी रंग

रांची के पहाड़ी मंदिर में रुद्राभिषेक


राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में अबुआ अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने रुद्राभिषेक कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. राजद कार्यकर्ताओं ने रिसलदार बाबा दरगाह में चादरपोशी कर दुआ मांगी. शिबू सोरेन का स्वास्थ्य जानने के लिए कई नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने भी सीएम से मिलकर गुरुजी का हालचाल जाना. राज्य सरकार के मंत्री और विधायक दिल्ली में कैंप कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Heavy Rain: सावधान! कभी भी खोले जा सकते हैं पतरातू डैम के फाटक, रहें सतर्क, सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel