Shibu Soren Health Update: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लिया. उनके पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर 31 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन रांची लौटे थे.
19 जून से दिल्ली में एडमिट हैं शिबू सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन 19 जून से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार दिल्ली में रहकर अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं. इसी बीच झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर वे 31 जुलाई को रांची लौटे थे. उन्होंने सर्वदलीय बैठक के बाद पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी पत्रकारों को दी थी. उन्होंने बताया थी कि पिता शिबू सोरेन का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर बना हुआ है. ब्रेन स्ट्रोक के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी, लेकिन चिकित्सकों ने स्थिति संभाल ली है. उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं गुरुजी
झामुमो के संस्थापक संरक्षक, राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम शिबू सोरेन को लेकर उनकी पुत्रवधू कल्पना सोरेन 19 जून को रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली पहुंची थीं. इसी दौरान गुरुजी की तबीयत बिगड़ गयी थी. उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद अस्पताल में ही उनकी स्थिति गंभीर हो गयी थी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. झारखंड में उनके बेहतर स्वास्थ्य को लेकर पूजा-अर्चना का दौर पिछले कई दिनों से चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: प्राइवेट हॉस्पिटल में नवजात की मौत मामले में डीसी ने दिए जांच के आदेश, कमेटी गठित