Shibu Soren Health Update: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत अब कैसी है. उनके पुत्र और झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद इसका अपडेट दिया है. झारखंड कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों को उन्होंने बताया कि झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन की तबीयत अभी कैसी है.
गुरुजी ने कई जंग जीती है, ये जंग भी जीतेंगे – हेमंत सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सबकी कोशिश है कि गुरुजी ठीक हो जायें. सबकी दुआएं उनके साथ हैं. गुरुजी ने कई जंग जीती है. ये जंग भी वे जीतेंगे. हालांकि, अभी गुरुजी डॉक्टर की निगरानी में हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. लगता है अभी थोड़ा वक्त लगेगा.
दिल्ली में अचानक बिगड़ गयी थी शिबू सोरेन की तबीयत
इसी महीने दिशोम गुरु शिबू सोरेन रूटीन चेकअप के लिए नयी दिल्ली गये थे. रूटीन चेकअप के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इसके बाद उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गयी. हालांकि, बाद में उनकी तबीयत में सुधार हुआ.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड के कोने-कोने में शिबू सोरेन की सलामती के लिए दुआ
हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मीडिया को बताया था कि गुरुजी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. कुछ दिनों में वह ठीक हो जायेंगे, ऐसी उम्मीद है. दूसरी तरफ, झारखंड के कोने-कोने में दिशोम गुरु के समर्थकों ने उनकी सलामती के लिए पूजा-पाठ की.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में डीजीपी की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई
झारखंड में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 13 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात की चेतावनी
पलामू में शुरू होगी टाइगर सफारी, 250 करोड़ होगा खर्च, युवाओं को मिलेगा रोजगार
कुपोषण के मामले में झारखंड दूसरे नंबर पर, 5 साल से कम उम्र के 43.26 फीसदी बच्चे ठिगने