23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दूसरे को संभालते दिखे CM हेमंत और बसंत सोरेन, गूंजा शिबू सोरेन अमर रहे का नारा

Shibu Soren Passed Away: झारखंड की राजनीति के दिग्गज नेता, दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज झारखंड विधानसभा लाया गया, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन नम आंखों से पिता को अंतिम विदाई देते नजर आए. जैसे ही पार्थिव शरीर विधानसभा के लिए रवाना हुआ, झामुमो समर्थकों की भीड़ भावुक हो उठी और 'शिबू सोरेन अमर रहें' के नारों से वातावरण गूंज उठा.

Shibu Soren Passed Away: दिशोम शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा पहुंच चुकाा है. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. सुबह से ही झामुमो समर्थकों की भीड़ उनके आवास पर जुटी थी. जैसे ही उनके शव को विधानसभा ले जाने के लिए बाहर निकाला गया समर्थकों ने पार्थिव शरीर ले जाने वाले वाहन को घेर लिया. वाहन के अंदर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाई बसंत सोरेन मौजूद थे. उनकी आंखें नम थीं. लेकिन वे दोनों खुद को संभालते हुए वहां पर उपस्थित भीड़ को भी नियंत्रित कर रहे थे. वहां लगातार शिबू सोरेन अमर रहे का नारा गूंज रहे था.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे

विधानसभा से उन्हें सीधे रामगढ़ स्थित नेमरा गांव ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उसमें शामिल होंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने पिता शिबू सोरेन से जुड़ी यादों को साझा किया. उन्होंने लिखा लिखा, “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं, मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया. मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे.”

Also Read: Shibu Soren Funeral Live Updates: अंतिम सफर पर निकले दिशोम गुरु शिबू सोरेन, नेमरा में होगा अंतिम संस्कार

सोमवार सुबह हुआ था शिबू सोरेन का निधन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन सोमवार सुबह दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में हो गया. निधन की जानकारी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर दी थी. जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत देश के तमाम बड़े नेता वहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सोमवार की शाम को सीएम हेमंत से मिलने पूर्व सीएम रघुवर दास और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो उनसे मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

Also Read: Watch Video : बाबा दिशोम गुरुजी अनंत यात्रा की ओर, भावुक हेमंत सोरेन ने वीडियो किया शेयर

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel