23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुजी के निधन की खबर मिलते ही आवास पर जुटने लगी कार्यकर्ताओं की भीड़

Shibu Soren Passes Away: गुरुजी के निधन की खबर सुनते ही खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयनंदू भी आवास पर पहुंचे. इसके अलावा जमशेदपुर से पार्टी कार्यकर्ता रमेश हांसदा अपनी पुस्तक के विमोचन के सिलसिले में रांची में थे. जैसे ही गुरुजी के निधन की सूचना मिली, उन्होंने पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया.

Shibu Soren Passes Away: शिबू सोरेन (गुरुजी) के निधन की खबर मिलते ही राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडेय 11.30 बजे गुरुजी के आवास पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने अपना अभिभावक खो दिया है. गुरुजी के जैसा व्यक्तित्व कोई दूसरा नहीं हो सकता है. गुरुजी ने हमलोगों को पहचान दिलायी है. मनोज पांडेय ने कहा कि गुरुजी ने दलित, वंचित व शोषित जमात को जगाने और ताकत देने का काम किया. वे झारखंडियों के भगवान थे. विश्वास नहीं हो रहा है कि वे अब नहीं रहे. उनके निधन से आज झारखंड का एक-एक व्यक्ति मर्माहत है. उनके नहीं होने से एक युग का अंत हो गया है. एक देवतुल्य अभिभावक हमारे बीच नहीं रहे.

झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति

वहीं, खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयनंदू भी आवास पर पहुंचे. इसके अलावा जमशेदपुर से पार्टी कार्यकर्ता रमेश हांसदा अपनी पुस्तक के विमोचन के सिलसिले में रांची में थे. जैसे ही गुरुजी के निधन की सूचना मिली, उन्होंने पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया. वहीं, उमाकांत रजक ने कहा कि गुरुजी का नहीं होना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. पिठोरिया के राहुल राज ने कहा कि गुरुजी एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे. वहीं, संताली फिल्मकार दशरथ हांसदा ने कहा कि वह इस घटना से निःशब्द हैं. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी व एसडीओ सहित पुलिस-प्रशासन के कई बड़े अधिकारी गुरुजी के आवास पर पहुंच गये थे.

ये भी पढ़ें…

जिंदगी की जंग को भी योद्धा की तरह लड़े ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन, महाजनी प्रथा से झारखंड अलग राज्य आंदोलन तक किया संघर्ष

Shibu Soren Passes Away: टुंडी के लोगों को जागृत करने के बाद 1977 में संताल परगना शिफ्ट हो गये गुरुजी

Shibu Soren: टुंडी के जंगलों में गुरुजी की चलती थी समानांतर सरकार, अदालत लगाकर सुनाते थे फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel