23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिबू सोरेन के निधन पर राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिक्रिया, जानें अमित शाह, राजनाथ ने क्या कहा

Shibu Soren Passes Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा, 'झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ. आदिवासी समाज की मजबूत आवाज, सोरेन जी ने उनके हक और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जायेगा. हेमंत सोरेन जी और पूरे सोरेन परिवार के साथ-साथ गुरुजी के सभी समर्थकों को गहरी संवेदनाएं व्यक्ति करता हूं.'

Shibu Soren Passes Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर स्थानीय नेताओं सहित राष्ट्रीय नेताओं ने भी गहरी शोक संवेदनाएं प्रेषित की हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन की सूचना अत्यंत दुखद है. झारखंड में जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तीकरण के लिए उन्होंने दशकों तक संघर्ष किया. अपने सहज व्यक्तित्व और सरल स्वभाव से वे जन-जन से जुड़े. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. वहीं शोकाकुल सोरेन परिवार और उनके प्रशंसकों व समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति शांति!’

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक शिबू सोरेन जी झारखंड के उन कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे, जिन्होंने समाज कमजोर वर्गों विशेष रूप से जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तीकरण के लिए आजीवन संघर्ष किया. वे हमेशा जमीन और जनता से जुड़े रहे. मेरा भी उनसे लंबा परिचय रहा. उनके निधन से मुझे बहुत दुख है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम् शांति!’

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड मुक्तिमोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन से दुखी हूं. उन्होंने अलग झारखंड प्रदेश और वहां के लोगों के जल, जंगल, जमीन के अधिकार और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए आजीवन संघर्ष किया. मैंने उनके सुपुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से बात कर उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. दुख की इस घड़ी में ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ. आदिवासी समाज की मजबूत आवाज, सोरेन जी ने उनके हक और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जायेगा. हेमंत सोरेन जी और पूरे सोरेन परिवार के साथ-साथ गुरुजी के सभी समर्थकों को गहरी संवेदनाएं व्यक्ति करता हूं.’

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा, ‘शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कठिन समय में हेमंत सारेने जी, उनके परिजनों एवं उनके अनुयायियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन जी के देहांत का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी और कल्पना सोरेन जी के साथ ही समस्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. शिबू सोरेन जी आदिवासी, दलित एवं वंचित वर्गों की आवाज थे. उनका योगदान सदैव स्मरणीय एवं प्रेरणादायक रहेगा.’

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘शिबू सोरेन के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. उन्होंने हमारे देश के आदिवासी जीवन के लिए संघर्ष किया. वे गरीब लोगों के उत्थान के लिए बहुत समर्पित थे. उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा, ‘शिबू सोरेन का चल बसना हम सभी के लिए बहुत ही दुखद है. वह बहुत ही लोकप्रिय नेता थे. जमीन से जुड़े नेता थे. उनका पूरा जीवन संघर्षमय रहा. उनके जाने से न केवल झारखंड का नुकसान हुआ है बल्कि पूरे देश का नुकसान हुआ है. जिस तरह के उनके काम रहे और संघर्ष रहा, भारत की राजनीति में वे सभी लोग जो सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं, उनके लिए वे बहुत बड़े आदर्श थे.’

निर्दलीय नेता पप्पू यादव ने कहा, ‘शिबू सोरेन का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे एक आवाज थे. वे देश के करोड़ों अंबेडकरवादी और भगवान बिरसा मुंडा के विचारों पर चलने वालों के लिए एक आवाज बने थे. उन्होंने संघर्ष से झारखंड का निर्माण किया था. वे हम सभी के बीच नहीं रहे. मैं उन्हें बिहार की जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘श्री शिबू सोरेन जी ने अपना जीवन आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ऊं शांति.’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘शिबू सोरेन जी ने आदिवासी समाज के अधिकार, सम्मान और उत्थान के लिए जो लंबा संघर्ष किया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा. प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस शोक को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’ नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा, ‘शिबू सोरेन एक महान नेता थे. वे एक गरीब परिवार और समुदाय से थे, लेकिन उनके मन में दृढ़ निश्चय था कि हमें इन गरीब लोगों का जीवन बदलना है. वे जनता के सच्चे नेता थे.’

एनसीपी एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. झारखंड के लोगों और आदिवासी समुदायों के अधिकार और कल्याण के लिए उनका जीवन समर्पित था. मेरी प्रार्थनाएं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के गुरु दिशोम (महान नेता) शिबू सोरेन के निधन से अत्यंत दुखी हूं. मेरे भाई हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु के सुपुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री, साथ ही उनके पूरे परिवार, बिरादरी और उनके सभी अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं उन्हें अच्छी तरह जानती थी और उनका सच्चा सम्मान करती हूं.’

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का निधन दुखद. स्व शिबू सोरेन जी एक प्रख्यात राजनेता थे. वे तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. झारखंड की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है. उनके निधन से न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर-शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने झारखंड के विकास और जनजातीय समुदाय के उत्थान में योगदान दिया. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति और उनके परिवारजनों व समर्थकों को अपार दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.
मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

‘दिशोम गुरु’, प्रख्यात आदिवासी नेता, गरीबों के पक्षधर शिबू सोरेन जी नहीं रहे. देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति. जल-जंगल-जमीन के सवाल व आदिवासी अस्मिता को राष्ट्रीय फलक पर लाकर मुख्यधारा की राजनीति का निर्णायक मुद्दा बनाने के लिए सदा याद रहेंगे. आखिरी जोहार! विनम्र श्रद्धांजलि.
हरिवंश, राज्यसभा के उपसभापति

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, आदिवासी और वंचित समाज की बुलंद आवाज, दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का निधन अत्यंत दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि.
अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है. दिशोम गुरु केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड और आदिवासी समाज की आत्मा थे. उन्होंने आदिवासी अधिकारों, जल-जंगल-जमीन और संविधानिक न्याय के लिए जीवन भर संघर्ष किया. उनका निधन एक युग का अंत है. उनका जाना देश की राजनीति और आदिवासी आंदोलन की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री हेमंत सोरेन जी और समस्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें.
अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री, दिल्ली

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक एवं आदिवासी समाज के जाने-माने दिग्गज नेता शिबू सोरेन का आज इलाज के दौरान निधन हो जाने की खबर अति-दुखद. उनके पुत्र तथा वर्तमान में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन व उनके परिवार के साथ-साथ उनके समस्त समर्थकों एवं अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कु़दरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.
मायावती, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बसपा

झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के नेतृत्वकर्ता, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का निधन केवल झारखंड ही नहीं बल्कि देश के लिए एक बड़ी राजनीतिक क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों, समर्थकों को यह दुःख सहने का सामर्थ्य दे. इस दुःख की घड़ी में हेमंत सोरेन जी के प्रति हम सबकी संवेदनाएं हैं.
भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शिबू सोरेन के निधन से अत्यंत दुःख हुआ. झारखंड की अस्मिता के लिए एक सशक्त आवाज़, झारखंड के लोगों के कल्याण के लिए ज़मीनी स्तर पर काम करने की उनकी विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा.उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति हार्दिक संवेदना.भगवान द्वारकाधीश उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. ओम शांति.
परिमल नाथवानी, राज्यसभा सांसद

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन बहुत दुखद है. हमने देश के बहुत बड़े विचारक और देश के प्रति समर्पित नेता को खो दिया है. यह एक बड़ी क्षति है.
सांसद अवधेश सिंह, समाजवादी पार्टी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन दुखद है. मैंने उन्हें लंबे समय तक संघर्ष करते देखा है. यह कठिन समय है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे.
चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी-कांशीराम

संघर्षों के आदि हमारे साथी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं. उनके साथ सांझा संघर्षों की अनेक यादें जुड़ी है. सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के उत्थान में उनकी महत्ती भूमिका रही है. समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार दुख की इस घड़ी में गुरु जी के परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन से व्यथित हूं. ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिजनों और समर्थकों को ये अपार कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. देश के आदिवासी समाज के विकास में किये गये उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा.
जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन देश के अनुसूचित जनजाति के लोगों के उत्थान में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा. वो आजीवन संघर्ष करते रहे. आज वो नहीं हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
राजीव रंजन (ललन) सिंह, केंद्रीय मंत्री

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel