रांची. श्री राणी सती मंदिर कमेटी की ओर से श्री राणी सती मंदिर में श्रावण सह सिंधारा महोत्सव 27 जुलाई को किया जायेगा. अध्यक्ष रामअवतार नारसरिया ने बताया कि इस वर्ष दीपक गोयनका को महोत्सव संयोजक बनाया गया है. पवन लोहिया व मनोज अग्रवाल को सह संयोजक बनाया गया है. कार्यालय प्रभारी अक्षय हरलालका ने बताया कि मंदिर परिसर में 24 जुलाई को दिन के आठ बजे से नौ बजे तक मंगला पाठ का कार्ड वितरण किया जायेगा.
रोटरी क्लब में प्रतिष्ठापन समारोह
रांची. रोटरी क्लब ऑफ रांची मिडटाउन ने अपने नये अध्यक्ष और निदेशक मंडल के साथ प्रतिष्ठापन समारोह किया. निवर्तमान अध्यक्ष दिप्तेश नवल ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गये विभिन्न परियोजनाओं को साझा किया. जया भारती ने अपने निदेशक मंडल को प्रस्तुत किया, जिसमें उपाध्यक्ष बानी घोष, सचिव भूपिंदर सिंह जग्गी और कोषाध्यक्ष राजेश प्रशांत शामिल हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश, अनुराधा, मंजू, पूनम, शालिनी, भूपिंदर, शर्मिष्ठा आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है