प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी के केडी नेहरू स्टेडियम में श्रावणी मेला सह मीना बाजार का शुक्रवार से शुरू हो गया. विधायक सुरेश कुमार बैठा सहित अन्य अतिथियों ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर मेला का उदघाटन किया. इससे पूर्व पुजारी बृजराज दुबे ने विधानपूर्वक पूजन कराया. वक्ताओं ने मेले के महत्व को बताया. अतिथियों ने कहा कि यह मेला पिछले करीब चार दशक से लग रहा है. इस तरह के मेला पारंपरिक मनोरंजन के साधन होते हैं. उन्होंने कोयलांचल के लोगों से परिवार के साथ आकर मेले का आनंद लेने की अपील की. स्वागत भाषण मेला समिति के अध्यक्ष राजन सिंह राजा ने दिया. संचालन तनवीर आलम ने किया. मौके पर जिप सदस्य सरस्वती देवी, ललन प्रसाद सिंह, बीएन पांडेय, विनय सिंह मानकी, मिथिलेश सिंह, राजन सिंह राजा, विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, अब्दुल्ला अंसारी, राजेशसिंह मिंटू, प्रेम कुमार, गोल्टेन यादव, सुनील सिंह, बिगन सिंह भोगता, विनय खलखो, नागेश्वर महतो, मोनू रजक, डीपी सिंह, किरण देवी, इंदिरा देवी, रंजन सिंह बिट्टू, विक्की सिंह आदि उपस्थित थे.1987 से खलारी कोयलांचल के लोगों का मनोरंजन कर रहा श्रावणी मेला
25 खलारी 05: फीता काटकर श्रावणी मेला का उदघाटन करते विधायक सुरेश बैठा व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है